24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jiah Khan Suicide Case: सीबीआई की विशेष अदालत 28 अप्रैल को सुना सकती है फैसला, जानें पूरी टाइमलाइन

जिया खान बॉलीवुड में एक उभरती हुई स्टार थीं. उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. जब सभी ने सोचा कि वह बड़ी लीग में प्रवेश करने वाली हैं, तो उनके निधन की दुखद खबर ने पूरे देश में सदमे की लहर दौड़ा दी.

मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी मामले में 28 अप्रैल को अपना फैसला सुना सकती है. बता दें कि जिया तीन जून 2013 को अपने घर में मृत मिली थी. अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे हैं.

जिया खान मामले में अदालत सुनाएगी फैसला

जिया खान की ओर से कथित रूप से लिखे गए छह पन्नों के पत्र के आधार पर सूरज को आरोपी बनाया गया है. जिया खान अपने जुहू स्थित घर में फंदे से लटकी मिली थी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार, पत्र खान ने ही लिखा था जिसे मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 10 जून 2013 को जब्त किया था. सीबीआई ने दावा किया है कि पत्र में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से खान ने खुदकुशी की.

ये है पूरा मामला

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए एस सैय्यद ने मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद पिछले हफ्ते अपना फैसला 28 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह और जिया खान की मां राबिया खान ने अदालत से कहा कि उनका मानना है कि यह हत्या का मामला है न कि आत्महत्या का. बंबई उच्च न्यायालय ने मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली उनकी याचिका को पिछले साल खारिज कर दिया था. बता दें कि जिया, अमिताभ बच्चन अभिनीत अपनी फिल्म निशब्द के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती थीं. उन्होंने अक्षय कुमार संग हाउसफुल 3 में भी देखा गया था. उनके निधन ने सबको झकझोर कर रख दिया था.

Also Read: Saba Ibrahim Pregnant: मां बनने वाली हैं सबा इब्राहिम, सनी संग अनाउंस की प्रेग्नेंसी, कहा- ईद वाले दिन डर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें