Jigra Advance Booking Day 2: आखिर कितने टिकट बेच पाई आलिया-वेदांग की फिल्म, क्या टूटेगा गंगूबाई का रिकॉर्ड

जिगरा की एडवांस बुकिंग में पहले दिन के कॉम्पेरिजन में उछाल आया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त हाइप है और यह आलिया भट्ट के फैंस के बीच काफी चर्चित है. जिगरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के लिए तैयार है.

By Sahil Sharma | October 10, 2024 3:44 PM

आलिया भट्ट और वेदान्ग की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें

Jigra Advance Booking Day 2: आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म जिगरा कल यानी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित एक एक्शन-थ्रिलर है. इस फिल्म को लेकर पहले से ही अच्छा खासा हाइप बना हुआ था, और अब इसके एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं. आलिया भट्ट की पिछली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद से दर्शकों में उनसे काफी उम्मीदें हैं.अब देखना यह होगा कि जिगरा का एडवांस बुकिंग आंकड़ा क्या गंगूबाई के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा?

एडवांस बुकिंग में 16 गुना बढ़ोतरी

जिगरा की एडवांस बुकिंग की शुरुआत केवल 251 शो से हुई थी, लेकिन अब यह संख्या 16 गुना बढ़कर 4,081 स्क्रीन तक पहुंच गई है.इसका मतलब है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले दिन 56.11 लाख रुपये का कारोबार कर लिया है, जो कि पिछले दिन के 3.25 लाख रुपये के मुकाबले 1593% ज्यादा है. यह बढ़ोतरी बताती है कि फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Jigra

दशहरे का फायदा उठाने की उम्मीद

फिल्म को दशहरे के मौके का भी फायदा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ जाती है. आलिया भट्ट की फिल्म को वर्ड-ऑफ-माउथ यानी कि लोगों की तारीफों से बहुत फायदा हो सकता है. यदि फिल्म दर्शकों को पसंद आती है, तो यह फिल्म पहले दिन अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है. 

टिकटों की भारी बिक्री

फिल्म जिगरा ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यह फिल्म 56.11 लाख की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हो रही है, जो एक अच्छी शुरुआत है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद यह कितना बड़ा कलेक्शन कर पाती है.

दो फिल्मों से कड़ा मुकाबला

जिगरा को बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो से कड़ा मुकाबला मिलेगा. इसके अलावा, अमिताभ बच्चन की तमिल फिल्म वेट्टैयन भी आज रिलीज हो चुकी है और इसे अच्छे रिव्यू मिले हैं. ऐसे में, जिगरा को दर्शकों की ज्यादा से ज्यादा लोगो को खींचने के लिए अच्छे कम्पटीशन का सामना करना होगा.

Also read:Vettaiyan Movie Review: रजनीकांत की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू

Also read:आलिया भट्ट महीने तक लगी थीं फिल्ममेकर के पीछे, जिगरा के प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

Also read:स्ट्रांग ट्रेलर के बाद भी आलिया-वेदांग की की फिल्म की ठंडी शुरुआत ,नंबर्स जान हो जायेंगे हैरान 

Next Article

Exit mobile version