29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jigra Teaser Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ का जबरदस्त टीजर रिलीज, भाई को बचाने के लिए एक्शन अवतार में दिखीं एक्ट्रेस, कहा ‘अब तो बच्चन बनना है’

Jigra Teaser Release: आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म जिगरा का टीजर-ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म में पहली बार आलिया एक्शन अवतार में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन वसन बाला न किया है.

Jigra Teaser Release: आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ कर टीजर-ट्रेलर आज 8 सितंबर को रिलीज हो गया है. वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. अब फिल्म का टीजर-ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है. साथ ही आलिया भट्ट के फैंस के लिए यह फिल्म बहुत खास है, क्योंकि यह पहली फिल्म है, जिसमें वह एक्शन करते नजर आएंगी. ऐसे में आइए आपको भी बताते हैं, इस जबरदस्त टीजर के बारे में सबकुछ.

जिगरा का टीजर-ट्रेलर

जिगरा के टीजर-ट्रेलर की शुरुआत में आलिया भट्ट एक आदमी से अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि, “मां को भगवान ले गए. पापा ने खुद की जान ले ली. दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया. चोरो ना भाटिया साहब. कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम.” उसके बाद सामने बैठा हुआ आदमी आलिया से कहता है कि, “उड़ा देते हैं न जेल की दीवारे.” इसके बाद आलिया का एक्शन अवतार नजर आता है. फिर आगे मनोज पाहवा सत्या से कहते हैं कि, “बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है. जिसपर सत्या बनी आलिया कहती हैं कि अब तो बच्चन ही बनना है.” इस बीच फूलों का तारों का गाने का स्लो वर्जन बैकग्राउंड में सुनाई देता है.

Also Read: Kanguva Vs Jigra: गदर मचाएंगी ये 2 फिल्में, एक में आलिया भट्ट का दिखेगा स्वैग, दूसरे में बॉबी देओल खलनायक बन फैलाएंगे दहशत

जिगरा की कहानी

जिगरा का टीजर-ट्रेलर देख कर आपके मन में प्यार, गुस्सा, नफरत, त्याग जैसी कई भावनाएं पैदा हो जाएंगी. फिल्म के इस ट्रेलर-टीजर को देखकर मालूम पड़ता है कि सत्या (आलिया भट्ट) के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और अब इस दुनिया में उसके भाई वेदांग रैना के अलावा दूसरा कोई नहीं है. ऐसे में बात जब उनके भाई की सुरक्षा पर आती है, तब वह उसे बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं.

जिगरा की रिलीज डेट

जिगर का निर्देशन वसन बाला ने किया है. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म उस दिन रजनीकांत की वेट्टैयन से क्लैश करेगी.

Also Read: Alia Bhatt के ‘घर मोरे परदेसिया’ की अकादमी ने की तारीफ, एक्ट्रेस ने ऐसे जताया आभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें