29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jigra: अगर आलिया की फिल्म देखने का सोच रहे है, तो टिकट बुक करने से पहले जान ले कहानी में है कितना दम

आलिया भट्ट की जिगरा में पागलपन और प्यार की कहानी है, जहां बहन अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए प्रिजन ब्रेक करती है. फिल्म में जबरदस्त विजुअल्स, इमोशनल सीन्स, और ए आर रहमान का म्यूजिक है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है.

आलिया भट्ट की नई फिल्म: क्यूं है खास?

Jigra: आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म जिगरा इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ बताया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि रिलीज से पहले ही फिल्म 90 करोड़ की डील करके प्रॉफिट कमा चुकी है, जिससे बॉक्स ऑफिस का प्रेशर खत्म हो गया है.

फिल्म की कहानी: इलेक्ट्रिक चेयर और बहन का प्यार

फिल्म की कहानी एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी अजीब से देश की जेल में है और उसे इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठाया जाना है. यह लड़का क्यों जेल में है और उसे क्यों इस चेयर पर बिठाया जाएगा, यह तो थिएटर में पता चलेगा. लेकिन खास बात यह है कि इस लड़के की कलाई पर एक राखी बंधी है, और उसकी बहन उसे जेल से छुड़ाने का पक्का इरादा कर चुकी है.

Jigra
Jigra

जेल ब्रेक का प्लान: क्या बहन जीत पाएगी?

यह कहानी सिर्फ जेल ब्रेक की नहीं है, बल्कि एक बहन के पागलपन भरे प्यार की है. वह अपनी जान पर खेलकर अपने भाई को छुड़ाने निकलेगी. फिल्म में जेल को तोड़ना एक बड़ा चैलेंज है, क्योंकि यह जेल कभी टूटी नहीं है. क्या बहन अपने भाई को इस कठिन जेल से छुड़ा पाएगी? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. 

विजुअल्स और एक्शन सीक्वेंस: दमदार हैं या नहीं?

फिल्म के विजुअल्स काफी शानदार हैं. आलिया भट्ट ने कई ऐसे सीन्स किए हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. लेकिन कुछ एक्शन सीन थोड़े ज्यादा फिक्शनल लगते हैं. खासकर जेल ब्रेक वाले सीन में उम्मीद से ज्यादा आसानी से चीजें हो जाती हैं, जो फिल्म की रियलिस्टिक फील को थोड़ा कमजोर कर देती हैं. 

आलिया भट्ट का पावरफुल रोल: क्या किया कुछ नया?

आलिया ने फिल्म में इमोशन से लेकर एक्शन तक सब कुछ किया है. एक सीन में उन्होंने पहाड़ से कूदकर अपने हाथ-पैर तक तुड़वा लिए हैं. आलिया का रोल इतना अनप्रिडिक्टेबल है कि अगले सीन में क्या होगा, ये अंदाजा लगाना मुश्किल है. उनकी परफॉर्मेंस आपको इमोशनल भी करेगी और डराएगी भी.

डायरेक्टर वासन बाला का मास सिनेमा में फर्स्ट ट्राई

वासन बाला, जो सस्पेंस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने मास सिनेमा में अपना पहला ट्राई किया है. फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी है, लेकिन कुछ जगहों पर कहानी थोड़ी कमजोर पड़ जाती है. फिल्म की बैकस्टोरी से लोग जरूर कनेक्ट करेंगे, लेकिन जेल तुड़वाने का तरीका काफी सिंपल लगा. 

म्यूजिक और बीजीएम: ए आर रहमान का जादू

फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है, जो ज्यादातर बैकग्राउंड में बजता है. उनका म्यूजिक आपको फिल्म के साथ कनेक्ट कराता है. म्यूजिक की वजह से फिल्म में हॉलीवुड जैसी एनर्जी भी फील होती है.

क्लाइमैक्स और फाइनल वर्डिक्ट

फिल्म का क्लाइमैक्स उम्मीद से थोड़ा फीका लगता है, खासकर एक्शन सीन्स में. फिल्म का भाई-बहन वाला एंगल थोड़ी और गहराई में एक्सप्लोर किया जा सकता था. लेकिन फिर भी, फिल्म देखने लायक है और फ्यूचर में इस तरह की फिल्मों का आइडिया और भी डायरेक्टर्स के दिमाग में आ सकता है. 

Gen-Z को क्यों पसंद आएगी यह फिल्म?

फिल्म में इमोशन, एक्शन, और दमदार विजुअल्स हैं, जो Gen-Z ऑडियंस को काफी पसंद आएंगे. आलिया भट्ट का पावरफुल रोल और फिल्म का जेल ब्रेक कांसेप्ट भी नया और इंटरनेशनल फील देता है.

Also read:Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया भट्ट की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

Also read:‘जिगरा’ को पीछे छोड़ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने छापे जमकर नोट, जानें 2 दिन का कलेक्शन

Also read:आलिया भट्ट महीने तक लगी थीं फिल्ममेकर के पीछे, जिगरा के प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें