25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jigra Trailer Breakdown: देख लिया फिल्म का ट्रेलर, इतनी भी आसान नहीं है इसकी कहानी, छुपे हैं ये बड़े राज

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में एक्शन और इमोशंस का शानदार मेल दिखाया गया है. कहानी बहुत यूनिक है.

Jigra Trailer Breakdown: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल अपनी फिल्म जिगरा से बड़ा धमाका करने जा रही हैं. ये फिल्म पहले से ही चर्चा में है क्योंकि इसका ट्रेलर काफी हटकर है. आलिया का ये नया अवतार देखकर लोग बस वाह-वाह कर रहे हैं. लेकिन ट्रेलर देखकर यही कहना पड़ेगा कि इस फिल्म की कहानी जितनी आसान दिखती है, उतनी है नहीं.  

आलिया भट्ट का पावरफुल अवतार

जिगरा में आलिया का किरदार अपने भाई को बचाने के लिए किसी से भी भिड़ने से पीछे नहीं हटता है. फिल्म में आलिया का यह रोल बहुत दमदार दिखाया गया है. भाई को छुड़ाने के लिए आलिया न सिर्फ लड़ाई लड़ती हैं, बल्कि एक जेल ब्रेक की प्लानिंग भी करती हैं. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि आलिया इस बार बॉलीवुड की एक्शन हीरोइनों में अपना नाम पक्का करने जा रही हैं.

फिल्म में होगा इमोशन और एक्शन का जबरदस्त मेल

इस फिल्म की खास बात है कि इसमें सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि इमोशंस का भी तड़का है. जैसे आलिया अपने भाई के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं, वैसे ही दर्शक भी फिल्म के इमोशनल पहलू से जुड़ जाएंगे. जिगरा के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह आलिया अपने भाई के लिए देश से बाहर तक की लड़ाई लड़ती हैं.

Jigra Trailer Breakdown
Jigra

फिल्म में धमाकेदार जेल ब्रेक और जबरदस्त थ्रिलर

फिल्म में सिर्फ इमोशंस नहीं बल्कि एक्शन भी है. आलिया अपने भाई को छुड़ाने के लिए जेल तोड़ने का प्लान करती हैं और फिल्म में दिखाया जाएगा कि ये प्लान कैसे अंजाम दिया जाएगा. यह ट्रेलर बता रहा है कि फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त स्कोप है. आलिया के इस रोल में जितना इमोशन है, उतना ही एक्शन भी.

आलिया के फैंस के लिए होगी बड़ी सरप्राइज

आलिया के फैंस इस फिल्म में उन्हें एक अलग अंदाज में देखेंगे. *जिगरा* का ट्रेलर देखकर फैंस इस फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. आलिया ने इस फिल्म के जरिए यह साबित किया है कि वह सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं, बल्कि इंटेंस और एक्शन रोल भी कर सकती हैं.

फिल्म की कहानी दिखाने का तरीका है असली हीरो

जिगरा की कहानी को अगर सिंपल कहें तो वह काफी साधारण है. भाई के लिए बहन की लड़ाई है, लेकिन इस कहानी को जिस तरह से दिखाया गया है, वही इस फिल्म का असली हीरो है. फिल्म का प्रेजेंटेशन ही इसकी यूएसपी है. जैसे करण जौहर ने किल में बिना किसी बड़े सेट और लोकेशन के फिल्म को बेहतरीन तरीके से पेश किया था, वैसे ही जिगरा भी अपने प्रेजेंटेशन के दम पर छाप छोड़ेगी.

क्या जिगरा करेगी बॉक्स ऑफिस पर धमाका?

जिगरा की कहानी तो बहुत इमोशनल और यूनिक लग रही है, लेकिन देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल कर पाती है. आलिया की यह फिल्म स्त्री जैसी बड़ी हिट फिल्मों से टक्कर लेगी.

Also read:Jigra Teaser: फिल्म का टीजर देख कर भी मिस कर दी होंगी ये 4 बड़ी डेटेल्स,जो बना सकती हैं फिल्म को बड़ी ब्लाकबस्टर

Also read:क्या आलिया भट्ट की जिगरा पर भारी पड़ेगा राजकुमार-तृप्ति का कॉम्बो

Also read:मां बनने से बढ़ी इम्पैथी, ‘जिगरा’ को साइन करने की ये थी वजह …. बयान ने जीता दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें