18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Doree: 6 साल की डोरी आते ही इस चैनल पर छाई, दर्शक हुए दीवाने, यहां देखें फ्री स्ट्रीमिंग

6 साल की डोरी के किरदार ने समाज को आईना दिखाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. यह शो माही भानुशाली द्वारा अभिनीत एक लड़की डोरी के बारे में है. शो में एक 6 साल की बेटी, जिसे पैदा होते ही उसकी मां ने फेंक दिया था.

Doree : 6 साल की बच्ची डोरी ने प्राइम टाइम में सबका दिल जीत लिया है. समाज से त्यागी गई बच्ची की कहानी दिल दहला देने वाली है. TV Show डोरी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने अधिकारों को पाने के लिए पुरुष प्रधान सोसाइटी (patriarchal society) के खिलाफ लड़ रही है. इसमें लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता अमर उपाध्याय ने गंगा प्रसाद, सुधा चंद्रन ने कैलाशी देवी ठाकुर और बाल कलाकार माही भानुशाली ने डोरी की भूमिका निभाई है. इसका प्रीमियर 6 नवंबर रात 9 बजे Colors Channel पर हुआ है. आप इस सीरीयल को Jio Cinema OTT Platform पर मुफ्त में देख सकते हैं. यह सीरियल हर सोमवार से शुक्रवार केवल कलर्स पर आता है.

जानें डोरी की कहानी

6 साल की डोरी के किरदार ने समाज को आईना दिखाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. यह शो माही भानुशाली द्वारा अभिनीत एक लड़की डोरी के बारे में है. शो में एक 6 साल की बेटी, जिसे पैदा होते ही उसकी मां ने फेंक दिया था, लेकिन उसे अपनाने वाले अजनबी ने उसे स्वीकार कर लिया है, पर आधारित है. अब वह बनारस के बुनकर मोहल्ले में अपने पालक पिता गंगा प्रसाद के साथ रहती है. यह शो बालिका शक्ति और लड़कियां क्या कर सकती हैं, से संबंधित है. प्रोमो में लिखा है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं, वे किसी पर बोझ नहीं हैं. उसे एक दायित्व माना जाता है और इसके लिए डोरी इस छोटी सी सोच को खत्म करने आ रही है. यह बच्ची शक्ति के बारे में भी बात करती है और कैसे लड़कियां कुछ भी करने में सक्षम हैं, इस बारे में भी बताती है.

जानें किरदारों के बारे में

Colors चैनल का उद्देश्य ऐसे सीरीयल के जरिए सामाजिक परिवर्तन लाना है. साथ ही बेटियों के प्रति लैंगिक पूर्वाग्रह को दूर करना है. सीरीयल में त्यागी गईं बालिकाओं के लिए 24 घंटे की आपातकालीन टोल-फ्री चाइल्डलाइन इंडिया हेल्पलाइन नंबर (1098) को भी बढ़ावा दिया जाएगा. ‘डोरी’ का उद्देश्य बालिका परित्याग के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाना है.

किरदारों के बारे में

माही भानुशाली- डोरी इला माव एक भारतीय टेलीविजन बाल अभिनेत्री हैं. उनका असली नाम माही भानुशाली है. उनका जन्म मुंबई में हुआ है. इला माव कलर्स टीवी के धारावाहिक डोरी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

गंगा प्रसाद यानि अमर उपाध्याय

गंगा प्रसाद एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी टेलीविजन में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उन्हें एकता कपूर के साथ टेलीविजन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, कलश, कसौटी जिंदगी में उनके सहयोग के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2011 में बिग बॉस में भाग लिया और फाइनलिस्ट के रूप में उभरे.

कैलाशी देवी

सुधा चंद्रन एक भारतीय भरतनाट्यम नर्तक और अभिनेत्री हैं जो भारतीय टेलीविजन और फिल्मों में दिखाई देती हैं. चंद्रन को कहीं किसी रोज में रमोला सिकंद, नागिन 1, 2, 3 और 6 में यामिनी सिंह के रूप में जाना जाता है. वह रियलिटी डांस सीरीज झलक दिखला जा में एक प्रतियोगी थीं. उन्हें 1985 में 33वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तेलुगु फिल्म मयूरी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो उनके जीवन पर आधारित है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवम खजूरिया ने रिवील कर दी आगे की कहानी, कहा- आप मेरे किरदार से बहुत अधिक…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें