जितेंद्र कुमार से प्रतीक गांधी तक, इन एक्टर्स को OTT ने दी खूब लोकप्रियता, मिली दमदार पहचान
जितेंद्र कुमार, प्रतीक गांधी, राधिका आप्टे जैसे कई स्टार्स हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. इन्हें ओटीटी ने खास पहचान दी है. जितेंद्र को पंचायत के सचिव जी के नाम से काफी लोकप्रियता मिली है.
बीते कुछ सालों में ओटीटी इंडस्ट्री ने काफी तरक्की की है. ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक शोज लेकर आया है. इसपर आप अपने मन के मुताबिक शो देख सकते है. साथ ही कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ओटीटी पर अबतक कई नामी स्टार्स ने इंट्री ले ली है. ऐसे कई स्टार्स भी है जिसे इसने ही दमदार पहचान दी है.
जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार को लोग आज हर कोई जानता है. इन्हें पंचायत के सचिव जी के नाम से लोग अधिकतर जानते है. इसके अलावा एक्टर कोटा फैक्ट्री से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. बता दें कि 2013 में मुन्ना जज्बाती से अपने सफर की शुरूआत की थी.
प्रतीक गांधी
प्रतीक गांधी की वेब सीरीज़ स्कैम 1992 ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. ये वेब सीरीज ने तहलका मचा दिया था. प्रतीक की पहचान इस सीरीज की वजह से बनी. पिछले दिनों वो मॉडर्न लव: मुंबई में नजर आए थे. इसमें उन्होंने मंजर का रोल निभाया था.
Also Read: Kajal Agarwal ने शेयर की बेटे नील की पहली फोटो, गोद में लेकर लाडले पर प्यार बरसाती नजर आई एक्ट्रेस
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे अब तक कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी है, जिसमें सेक्रेड गेम्स, घोल और रात अकेली है शामिल है. वो ओटीटी का जाना- पहचाना नाम है. बता दें कि एक्ट्रेस कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है.
रसिका दुग्गल
रसिका दुग्गल को ‘मिर्जापुर’ से खास पहचान मिली है. इसमें उन्होंने कालीन भैया की पत्नी का रोल किया है. इन दिनों वो इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी है.
दिव्येंदु शर्मा
मिर्जापुर की रिलीज के बाद दिव्येंदु शर्मा काफी पॉपुलर हुए. दर्शकों को उनका ‘मुन्ना भैया’ वाला किरदार काफी पसन्द आया. बता दें कि एक्टर ने प्यार का पंचनामा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें मिर्जापुर ने दिलाई.
जयदीप अहलावत
पाताल लोक वेब सीरीज में जयदीप अहलावत ने हाथी सिंह का किरदार निभाया था. इस किरदार से उन्हें पहचान दी. वो फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और राजी में दिख चुके है
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.