Johnny Walker Birth Anniversary: जॉनी वॉकर की आखिरी फिल्म में इस एक्ट्रेस ने निभाया था अहम किरदार, आमिर खान संग भी कर चुकी है काम

कॉमेडी किंग जॉनी वॉकर ने बॉलीवुड को चाची 420 जैसी यादगार फिल्में दीं, जहां उनकी आखिरी फिल्म में फातिमा सना शेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.

By Sahil Sharma | November 12, 2024 7:01 AM

Johnny Walker Birth Anniversary: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी वॉकर, जिनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था, का नाम सुनते ही एक मुस्कान अपने आप चेहरे पर आ जाती है. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज के कारण उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी आखिरी फिल्म चाची 420 थी, जिसमें उन्होंने मशहूर अदाकारा फातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन साझा की थी. इस फिल्म में फातिमा ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था और उनके मासूम चेहरे ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

इंडस्ट्री में जॉनी वॉकर का सफर

जॉनी वॉकर का जन्म ब्रिटिश इंडिया के इंदौर में हुआ था, और वे 12 भाई-बहनों में से एक थे. उनके पिता के नौकरी खोने के बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. अपनी जीवन की शुरुआत उन्होंने बतौर बस कंडक्टर की थी, लेकिन उनके अनोखे अंदाज और हास्य-प्रदर्शन ने उन्हें जल्द ही मुंबई के लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. वह अपनी बस की सवारी को हंसी-खुशी से भर देते थे और उनकी हंसी-मजाक ने बॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए खोल दिए.

Johnny walker birth anniversary

फिल्मों में मिला पहला ब्रेक

जॉनी वॉकर के अभिनय की कला को पहली बार मशहूर अभिनेता बलराज साहनी ने नोटिस किया. साहनी उनके अंदाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें निर्देशक गुरुदत्त से मिलवाया. गुरुदत्त को भी जॉनी वॉकर की कॉमिक स्टाइल ने आकर्षित किया, और यहीं से उनकी फिल्मी यात्रा शुरू हुई. जॉनी वॉकर ने हिंदी सिनेमा को ‘प्यासा,’ ‘CID,’ और ‘चोरी चोरी’ जैसी कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें उनके किरदारों ने दर्शकों को खूब हंसाया.

चाची 420 और फातिमा सना शेख की खास भूमिका

चाची 420 जॉनी वॉकर की आखिरी फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के लेजेंड्स कमल हासन, तब्बू, ओम पुरी, और अमरीश पुरी के साथ स्क्रीन साझा की. इस फिल्म की खासियत ये थी कि इसमें एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फातिमा सना शेख ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा. यह उनकी पहली फिल्म थी, और इसी फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा. आज फातिमा को ‘दंगल’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी शुरुआत इस लेजेंड के साथ हुई थी.

जॉनी वॉकर को प्रभात खबर की टीम का श्रद्धांजलि

जॉनी वॉकर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेमिसाल अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी जन्म जयंती पर, प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनकी अमर यादों को सलाम करती है.

Also read:Sikandar Ka Muqaddar Trailer: अगर सस्पेंस और थ्रिलर की गेम के हैं फैन, तो OTT पर जल्द आ रही है एक बेहतरीन कहानी

Next Article

Exit mobile version