19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jubin Nautiyal Car Collection: लेम्बोर्गिनी से लेकर BMW तक, इन महंगी गाड़ियों के शौकीन है जुबिन नौटियाल

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल आज हर दिल की धड़कन है. सिंगर ने बहुत कम समय में फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली. जुबिन काफी लैविश लाइफ जीते है, ऐसे में आज हम आपको उनकी कार कलेक्शन के बारें में बताएंगे.

Undefined
Jubin nautiyal car collection: लेम्बोर्गिनी से लेकर bmw तक, इन महंगी गाड़ियों के शौकीन है जुबिन नौटियाल 6

बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले जुबिन नौटियाल की सोशल मीडिया पर आज करोड़ों फैन-फॉलोइंग है. सभी सिंगर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है.

Undefined
Jubin nautiyal car collection: लेम्बोर्गिनी से लेकर bmw तक, इन महंगी गाड़ियों के शौकीन है जुबिन नौटियाल 7

जुबिन के गाने रिलीज होते ही ट्रेडिंग पर चले जाते है. उनके कॉन्सर्ट में काफी भीड़ होती है. फैंस उनकी आवाज और गायकी के फैन हैं. सिंगर ने बड़े ही कम समय में काफी शौहरत हासिल की है.

Undefined
Jubin nautiyal car collection: लेम्बोर्गिनी से लेकर bmw तक, इन महंगी गाड़ियों के शौकीन है जुबिन नौटियाल 8

जुबिन के पास एक से बढ़कर एक कीमती गाड़ियां है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर की कार कलेक्शन में उनके पास महिंद्रा की थार के साथ-साथ वोल्वो एक्ससी90 है.

Undefined
Jubin nautiyal car collection: लेम्बोर्गिनी से लेकर bmw तक, इन महंगी गाड़ियों के शौकीन है जुबिन नौटियाल 9

सिंगर के पास लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर, रोल्स रॉयस फैंटम और बीएमडब्ल्यू एक्स9 जैसी महंगी गाड़ियां भी शामिल है. इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है.

Undefined
Jubin nautiyal car collection: लेम्बोर्गिनी से लेकर bmw तक, इन महंगी गाड़ियों के शौकीन है जुबिन नौटियाल 10

जुबिन नौटियाल लुट गए और हमनावा मेरे जैसे चार्टबस्टर्स के लिए फेमस हुए. वह अपने सुपरहिट गानों जैसे सामने आए, माणिके और अन्य के लिए भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने रतन लंबाइयां और तुझे कितने चाहने लगे हम, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसी हिट फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें