22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naya Pyaar Naya Ehsaas song: जुबिन नौटियाल का नया गाना रिलीज, हिमेश रेशमिया ने दिखाई पहले प्यार की झलक

जुबिन नौटियाल और पलक मुच्छल की आवाज का जादू चल गया है. दोनों की आवाज में नया प्यार नया एहसास गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को हिमेश रेशमिया ने लिखा है और उन्होंने ही कंपोज किया है.

Naya Pyaar Naya Ehsaas song: जुबिन नौटियाल और पलक मुच्छल की आवाज का जादू चल गया है. दोनों की आवाज में नया प्यार नया एहसास गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को हिमेश रेशमिया ने लिखा है और उन्होंने ही कंपोज किया है. इस गाने में प्रीत कमानी, काव्या थापर और आइशा सिंह नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक सॉन्ग को शेयर करते हुए हिमेश रेशमिया ने कैप्शन में लिखा, बहुत प्यार से इस गाने को कंपोज और लिखा है. एक ऐसा गाना जो आपको उस पल में ले जाता है जब आपको पहली बार प्यार हुआ था. जुबिन नौटियाल और पायल मुच्छल की खूबसूरत आवाज़ों में है. इस गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है.

The magic of the voices of Jubin Nautiyal and Palak Muchhal has gone. The song Naya Pyaar Naya Ehsaas has been released in the voices of both. Himesh Reshammiya has written this song and he has composed it. Preet Kamani, Kavya Thapar and Aisha Singh are seen in this song. Sharing this romantic song, Himesh Reshammiya wrote in the caption, With a lot of love, this song has been composed and written. A song that takes you back to the moment you fell in love for the first time. In the beautiful voices of Jubin Nautiyal and Payal Muchhal. This song is being liked very much.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें