करण जौहर ने चुराई Jug Jugg Jeeyo की कहनी और गाने? राइटर ने फिल्ममेकर पर लगाया आरोप, यूजर्स कर रहे ट्रोल
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इन-दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' को लेकर सुर्खियों में है. हालांकि अब एक राइटर ने करण पर फिल्म की कहनी और गाने चुराने का आरोप लगाया है.
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर को ऑडियंस से ढेर सारा प्यार मिला है. ये फिल्म अगले महीने 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती दिखाई दे रही है.
विवादों में फंसी जुग जुग जियो फिल्म
दरअसल करण जौहर पर एख राइटर ने फिल्म की कहनी और गाने चोरी करने का आरोप लगाया है. विशाल ए सिंह नाम के एक लेखक ने दावा किया कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने जुग जुग जियो बनाने के लिए उनकी ”बन्नी रानी” नामक फिल्म की स्क्रिप्ट को कॉपी किया है. विशाल ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट के अंश प्रोडक्शन हाउस को मेल कर दिए थे. लेकिन, फिल्म उनकी जानकारी के बिना बना दी गई.
विशाल ए सिंह नाम के एक लेखक ने दावा किया कि उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट ”बन्नी रानी” को धर्मा प्रोडक्शंस को मेल कर दिया, जिसके बाद उन्हें प्रोडक्शन हाउस से जवाब भी मिला. विशाल सिंह ने दावा किया कि उनकी स्क्रिप्ट को जुग जुग जियो के रूप में धर्मा की ओर से एक फिल्म में बदल दिया गया. ट्वीट्स की एक सीरीज में, विशाल ने शेयर किया, “एक कहानी दर्ज की थी .. #BunnyRani जनवरी 2020 में @swaindiaorg के साथ. मैंने आधिकारिक तौर पर फरवरी 2020 में @DharmaMovies को उनके साथ सह-निर्माण करने के अवसर के लिए मेल किया था. मुझे उनसे जवाब भी मिला और उन्होंने मेरी कहानी ले ली है.. और #JugJuggJeeyo बनाया है. उचित नहीं @karanjohar”.
Outcome of this matter will be a strong comment on the power of @swaindiaorg? If #HindiCinema industry has to flourish… @swaindiaorg has to be a strong body. Hope it's taking note of this matter..and ideally should act suo moto. Being a member..am bound to register a complaint.
— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) May 22, 2022
Kahaani achchi lage agar.. baat karo.. haath milaao.. saath milke banaao? It doesn't suit any reputed banner or for that matter.. any production house to do "Chori – Chakaari". If it can happen to me.. it can happen to anyone in the #HindiCinema industry. #Learnings
— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) May 22, 2022
विशाल ने लड़ने का किया फैसला
उन्होंने अपने मेल के स्क्रीनशॉट को आगे धर्मा प्रोडक्शंस में जोड़ते हुए कहा कि वह निर्देशक और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करेंगे. “@DharmaMovies दिनांक 17.02.2020 को मेरे मेल का स्क्रीनशॉट. एक आधिकारिक शिकायत का पालन किया जाएगा”. विशाल ने ये भी कहा, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई घटनाएं हैं, जहां लेखक की जानकारी के बिना स्क्रिप्ट का उपयोग किया जाता है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने अपनी आवाज उठाने और इसे रोकने का फैसला किया है. “मुझे पता है कि मेरे साथ जो हुआ, वह #HindiCinema इंडस्ट्री में हर समय हो रहा है. इसका मतलब यह नहीं है.. मुझे चुप रहना चाहिए? मैंने झंडा फहराने का फैसला किया है, क्योंकि मैं चाहता हूं कि यह कदाचार बंद हो. यह हमेशा के लिए नहीं चल सकता. बन्नीरानी #JugJuggJeyo”.
Screenshot of my mail to @DharmaMovies dated 17.02.2020.
An official complaint will follow.@karanjohar @somenmishra0 @jun6lee #JugJuggJeeyo#BunnyRani@Varun_dvn @AnilKapoor @raj_a_mehta pic.twitter.com/k7WV4kvK2a— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) May 22, 2022
Had registered a story.. #BunnyRani with @swaindiaorg in January 2020. I had officially mailed @DharmaMovies in February 2020 for an opportunity to co-produce with them. I even got a reply from them.
And they have taken my story.. and made #JugJuggJeeyo. Not fair @karanjohar.— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) May 22, 2022
विशाल ने करण जौहर से की ये बात
अपने ट्वीट में आगे विशाल ने लिखा, करण जौहर से ‘सच्चाई और सुलह प्रक्रिया’ शुरू करने के लिए कहा. “अगर मैं जो कह रहा हूं वह गलत है.. @DharmaMovies को मेरे खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए? और अगर सही हूं. #धर्म और @karanjohar को #TruthAndReconciliation प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. अगर #HindiCinema को साथ होना है.. गंभीर मुद्दे कभी ग्रे जोन में काम नहीं कर सकते हैं? आप क्या सोचते हैं”.
Had registered a story.. #BunnyRani with @swaindiaorg in January 2020. I had officially mailed @DharmaMovies in February 2020 for an opportunity to co-produce with them. I even got a reply from them.
And they have taken my story.. and made #JugJuggJeeyo. Not fair @karanjohar.— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) May 22, 2022
Had registered a story.. #BunnyRani with @swaindiaorg in January 2020. I had officially mailed @DharmaMovies in February 2020 for an opportunity to co-produce with them. I even got a reply from them.
And they have taken my story.. and made #JugJuggJeeyo. Not fair @karanjohar.— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) May 22, 2022
पाकिस्तानी सिंगर ने भी लगाया गाना चुराने के आरोप
इसके अलावा पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर गाना चुराने का आरोप लगाया है. अबरार ने ट्वीट कर लिखा, “मैंने अपना गाना ‘नाच पंजाबन’ किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं, ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं. करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर्स को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए. ये मेरा 6वां गाना है, जिसे कॉपी किया जा रहा है. जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी.”
I have not sold my song “ Nach Punjaban” to any Indian movie and reserve the rights to go to court to claim damages. Producers like @karanjohar should not use copy songs. This is my 6th song being copied which will not be allowed at all.@DharmaMovies @karanjohar
— Abrar Ul Haq (@AbrarUlHaqPK) May 22, 2022
Also Read: Jug jugg Jeeyo के सेट पर कियारा आडवाणी से मिलने पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा,वैनिटी वेन से वायरल हुई PHOTOS
इन दिन रिलीज होगी फिल्म
जुग जुग जियो राज मेहता की ओर से निर्देशित की गई है. वहीं करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियो की ओर से निर्मित है. फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली हैं. ये फिल्म अगले महीने 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.