Juhi Babbar Soni: रांची-राजधानी रांची के जिमखाना क्लब में अभिनेत्री, लेखक सह रंगमंच निर्देशक जूही बब्बर सोनी ने एकजुट थिएटर ग्रुप की ओर से नाटक ‘विद लव आप की सैयारा’ का मंचन किया. एकल नाटक में जूही ने दर्शकों को 110 मिनट तक अपनी प्रस्तुति से बांधे रखा. तलाकशुदा महिलाओं के प्रति समाज का नजरिया, महिलाओं के जीवन की चुनौतियां, उतार-चढ़ाव और जिंदगी की जद्दोजहद को सैयारा अली ने जीवंत कर दिया. जूही बब्बर ने बताया कि दोनों शादियों से मिली हार के बाद सैयारा जब जीवन की जद्दोजहद से गुजरती है, तब उसके सामने तलाकशुदा महिला का दंश होता है. उन्होंने इसे जीवन की वह परिस्थिति बताया, जब महिला न केवल समाज का तंज सुनती है, बल्कि मर्द तलाकशुदा को अवेलेबल टू ऑल समझ लेते हैं. उन्होंने महिला की इस परिस्थिति को सबसे निकृष्ट पल बताया.
महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले गंभीरता से सोचने का दिया संदेश
जूही बब्बर सोनी ने लड़कियों के साथ घर और दफ्तर में होने वाले यौन उत्पीड़न के खिलाफ बगावत की. अंत में सैयारा ने जीवन में अच्छे सोच वाले व्यक्ति से संपर्क बनाने, माता-पिता की बात मानने और जल्दबाजी में जीवन के प्रमुख निर्णय लेने से पहले गंभीरता से सोचने का संदेश दिया.
जीवन के कई पहलुओं से कराया अवगत
सैयारा ने एक ओर जहां अपने माता-पिता की बात नहीं सुनने पर जीवन में आने वाली कठिनाइयों से रू-ब-रू कराया. वहीं, माता-पिता की ओर से उनके बच्चों को मिलने वाले हौसले से अवगत कराया. साथ ही प्यार का बंधन, जो शादी की डोर खिंचता है,में एक-दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान, विश्वास और स्नेह की भूमिका को दर्शाया. उससे प्रत्यक्ष रूप से सामना कराया.
नाटक की शुरुआत में सैयारा से कराया गया परिचय
नाटक की शुरुआत में सैयारा अली से परिचय कराया गया, जो एक बेस्ट सेलर बुक की लेखिका हैं और उनकी किताब पर प्रोडक्शन टीम वेबसीरीज बनाना चाहती है. सैयारा इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने किताब में अपनी दो शादी, तलाक और उससे उभरने की कहानी लिखी है. प्रोडक्शन टीम कहानी में मसाला चाहती है. पर सैयारा अपनी व्यथा को मनोरंजन के रूप में नहीं, बल्कि महिला के जीवन में एक सीख के रूप देखती हैं.
अनुष्का और अचिन्त मारवा ने निभायी सहायक पात्र की भूमिका
नाटक में सहायक पात्र बिना दी के रूप में अनुष्का और हरजीत की भूमिका में अचिन्त मारवा ने सहयोग किया. इस अवसर पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, प्रभात खबर के निदेशक समीर लोहिया, रिंकू लोहिया, सुमित खेमखा, पूर्व सीएस डीके तिवारी, सीएस अलका तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे नेतरहाट के मुखिया राम बिशुन नगेसिया, लातेहार उपायुक्त ने दी बधाई
ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: फिर पलटी मारेंगे दुलाल भुईयां, भाजपा में हो सकते हैं शामिल