11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई-दिसंबर 2024 में रिलीज होंगी इन 10 बड़ी फिल्मों के सीक्वल! आने वाले 6 महीने बेहद खास

July-December 2024 Upcoming Sequels: जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 तक आपके एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम हो चूका है. दरअसल, आने वाले 6 महीनो दस बड़ी फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं.

July-December 2024 Upcoming Sequels: 2024 के शुरुआती 6 महीनों में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ ने बॉक्सऑफिस के सारे मीटर तोड़ दिए तो वहीं, कुछ फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ दिया. ऐसे में दर्शक साल के बचे हुए 6 महीनों में मेकर्स से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. जिनकी उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर तक 10 बड़ी फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं, जिनका नाम जानने के बाद आपकी बेसब्री और उम्मीदें दोनों बढ़ जाएंगी. आइए जानते हैं इन 10 फिल्मों की लिस्ट में किन फिल्मों ने अपनी हाजरी लगाई है.

फिर आई हसीन दिलरुबा

तापसी पन्नू और विक्रांत मैस्सी स्टारर साल 2021 की फिल्म का सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जल्द ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है.

स्त्री 2

काली ताकत से सबकी रक्षा करने के लिए 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में डटसक देगी स्त्री 2. यह फिल्म स्त्री का सीक्वल है. इस फिल्म के मुख्य किरदार श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी हैं. इसकी कहानी विक्की और उसके दोस्तों की है, जो गांव से अचानक आदमियों के लापता होने का रहस्य सुलझाते हैं.

Also Read- Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार

धड़क 2

धड़क साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें मुख्य किरदार जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर निभा रहे थे. अब इस फिल्म का सीक्वल यानि धड़क 2 सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी इस बार कवच अलग होने वाली है, जिसमें तृप्ति डिमरी और चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Also Read- Dhadak 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी इस एक्ट्रेस संग लड़ाएंगे इश्क, करण जौहर ने धमाकेदार टीजर किया रिलीज

वेलकम टू द जंगल

अहमद खान की निर्देशित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ 20 दिसंबर 2024 को हंसा-हंसा कर लोट-पॉट करने के लिए एंट्री लेगी. इस फिल्म में कॉमेडी किंग अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, रवीना टंडन समेत कई बड़े एक्टर्स नजर आएंगे. यह अपकमिंग फिल्म वेलकम का सीक्वल है.

सिंघम अगेन

साल 2014 की एक्शन फिल्म सिंघम रिटर्न्स का सीक्वल सिंघम अगेन दिवाली के टाइम पर थिएटर्स में तबाही मचाने आ रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान नजर आएंगे.

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन स्टारर साल 2022 की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल यानि भूल भुलैया 3, इस साल 2024 के अंत तक रिलीज होगी. फिल्म में रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या वालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी मनुलिका बनी एक चुड़ैल के इर्द-गिर्द घूमती है.

पुष्पा 2

पुष्पा फ्रैंचाइजी की कहानी चंदन की लकड़ियों की स्मगलिंग के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें मुख्य किरदार अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने निभाया था. अब इस फिल्म का सीक्वल पुष्पा 2 दिसंबर, 6 को रूल करने के लिए आ रहा है.

रेड 2

अजय देवगन स्टारर साल 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल 2024 में आने वाला है. फिल्म की कहानी IRS डिप्टी कमिश्नर की है, जो देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए रेड मारता है. फिल्म में आईआरएस का किरदार किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी नज़र आएंगे.

गोदाचारी 2

शशि किरण की निर्देशित साल 2018 की फिल्म गोदाचारी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का सीक्वल ‘गोदाचारी 2’ साल 2024 के अंत तक रिलीज हो सकता है. जिसमें इमरान हाश्मी, बंदिता संधू और अदिवि शेष लीड रोल में हैं.

सितारे जमीन पर

बच्चों का मनपसंदीदा फिल्म ‘तारे जमीन पर’ एक वार फिर आप सभी के बीच आने वाला है. दरअसल, आर.एस प्रसन्ना की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर 25 दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें