25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान के बेटे जुनैद के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, डेब्यू फिल्म के लिए किया ये बड़ा काम

आमिर ख़ान के बेटे, जुनैद ख़ान, ने अपनी डेब्यू फ़िल्म 'महाराज' के लिए 26 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया है. जल्द ही खुशी कपूर और साईं पल्लवी के साथ दिखने वाले जुनैद ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फिटनेस प्रेमियों का दिल जीत लिया है. उनके शानदार एक्टिंग करियर की शुरुआत और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

आमिर खाव और उनकी पहली पत्नी रिना दत्ता के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में इंटरनेट पे काखी सुर्खियां बटोरी है, लगभग 26 किलो वजन घटाकर फिटनेस प्रेमियों के दिलों मैं जगह बनाने वाले जुनैद जल्द ही बॉलीवुड अपना ड्रीम डेब्यू करने जा रहे है, पर क्या उन से जुड़ी ये कुछ बातें आपको मालूम है.

अपनी डेब्यू फिल्म के लिए 26  किलो वजन घटा के लोगों को किया शॉक

बॉलीवुड का नाम लगभग 100 साल से भी पुराना है बीते सालों में ऐक्टर्स ने ना जाने कितने एक्सपेरिमेंट्स किए होंगे अपने लुक्स के साथ, रोल के लिए वजन बढ़ाना और घटना भी इसी में से एक है, आमिर, परिणीति , भूमि, राजकुमार और कंगना के बाद अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. आमिर ख़ान के बड़े बीते जुनैद ख़ान, जिन्होंने अपनी डेब्यू फ़िल्म “महाराज” के लिए 26 किलो वज़न कम किया है. हाल ही में उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को लेके इंटरनेट पे उनके डेडिकेशन की खूब तारीफ़ करी जा रही है. महाराज की रिलीज़ डेट 14 जून थी फ़िल्म नेटफ़्लिक्स के दरवाज़े से सीधा आपके स्क्रीन पर आने वाली थी पर कुछ विवादों के चलते फ़िल्म की रिलीज़ डेट फ़िलहाल रोक दी गई है.

Also read :- Sarfira Trailer: 1 रुपये में फ्लाइट की जर्नी कराएंगे अक्षय कुमार, सरफिरा का धांसू ट्रेलर देख हो जाएंगे इम्प्रेस

Also read :- ब्रेकअप के बाद आख़िर मिलान में क्या कर रही हैं अनन्या पांडे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

आर्चीज स्टार ख़ुशी कपूर के साथ अद्वैत चंदन की फ़िल्म में जमे गी साथ मी जोड़ी.

साल 2023 में आयी जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज कौन नहीं जानता जाओ स्टार किड्स से भरी हुई थी, सुहाना खान से लेके ख़ुशी कपूर, वेदाग राइना ने इस फ़िल्म से अपना ड्रीम डेब्यू किया, फ़िल्म क्रिटिक्स ने फ़िल्म की काफी आलोचना भी करी थी. हाल फ़िलहाल कि बात करे तो श्रीदेवी की लाड़ली ख़ुशी अपनी अगली फ़िल्म में आमिर की बेटे जुनैद की साथ नजर आयेगी, मुंबई में फ़िल्म का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद अब दोनों सितारे दिल्ली- एनसीआर में शूट कर रहे है. 10-12 दिन काई ये शूट यूनिवर्सिटी कैम्पस में किया जाएगा. ये रोमांटिक कॉमेडी तमिल फ़िल्म लव टुडे की हिन्दी रिमेक है, फ़िल्म का टाइटल लवियापा रखा गया है

साईं पल्लवी के साथ नजर अएंगे जुनैद जापान में ख़त्म किया शूट

महाराज के बाद फ़िलहाल जुनैद के पास एक और प्रॉजेक्ट भी है जिसमें वह साउथ ऐक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ नजर आयेंगे. हाल ही में दोनों स्टार्स को जापान मे शूट करते हुए देखा गया है. ये फ़िल्म आमिर ख़ान प्रोडक्शंस की होने वाली है.

वही अगर बात करे उनसे जुड़े कुछ और फैक्ट्स के बारे में तो, जुनैद ने पापा आमिर ख़ान की फ़िल्म पीके में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. जिस फ़िल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.

बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी जुनैद की एक्टिंग की बड़ी फैन है और उनकी इच्छा है कि वो आगे चलके एक दिन इनके साथ काम करे.

31 वर्षीय जुनैद बॉलीवुड के लिये पूरी तरह से त्यारा है प्रभात खबर की टीम की तरफ़ से जुनैद को उनके आने वाले सारे प्रोजैक्ट्स के लिए ऑल द बेस्ट.

Also read:- Upcoming Films Of 2024: साल 2024 में रिलीज हो रही इन फिल्मों पर है सबकी नजर, अभी नोट कर लीजिए डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें