जुनैद का सादगी भरा जीवन
Junaid khan: आमिर खान ने हमेशा अपने बेटे के सिम्पल लाइफ स्टाइल जीवन के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि जुनैद कार खरीदने से मना करते हैं और बस, ऑटो और ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. क्योंकि वह सोचते है कि इस में शर्म की बात नहीं है.
आमिर के कामेंट पर जुनैद का जवाब
जुनैद खान ने हाल ही में अपने पिता की इस कामेंट पर रियेक्ट किया है. एक इंटरव्यू में, जुनैद ने बताया, “पापा छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं. मैं बस सबसे सुविधाजनक तरीका अपनाता हूं. मुंबई में अक्सर रिक्शा लेता हूं क्योंकि इससे घूमना आसान होता है और पार्किंग की चिंता नहीं करनी पड़ती.”
Also read:आलिया की ‘अल्फा’ बनेगी YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म!
आमिर की चिंता
आमिर खान ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि जुनैद स्कूल में हमेशा टॉप करते थे, लेकिन वे अकेले रहते थे और ज्यादा लोगों से बात नहीं करते थे. आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता जुनैद की इस शांत स्वभाव की वजह से चिंतित थे. आमिर ने कहा, “जुनैद बहुत सरल दिल के हैं और कार नहीं रखना चाहते. वे बस और ट्रेन से ही यात्रा करते हैं.”
स्वतंत्रता की चाहत
आमिर खान ने एक और घटना का जिक्र किया जब जुनैद ने अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पुडुचेरी से बेंगलुरु तक राज्य बस से यात्रा की थी. आमिर ने कहा, “जुनैद बहुत इंडिपेण्डेंट इंसान हैं और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहते हैं. वे खुद से बने व्यक्ति बनना चाहते हैं.”
बॉलीवुड में जुनैद की शुरुआत
जुनैद खान ने बिना किसी धूमधाम के यश राज फिल्म्स की ‘महाराज’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से सराहना मिली है.
Also read:Dhanush: ‘किल’ के बाद अब एक और धमाकेदार एक्शन फिल्म आ रही है सिनेमाघरों में