Corona संकट में गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल से आई ज्योति अब करेगी फिल्म में ऐक्टिंग, जानिए क्या है आने वाली मूवी
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने चोटिल पिता को साइकिल (Bicycle) में बैठाकर लाने वाली बिहार की बेटी ज्योति कुमारी (Jyoti kumari Biography) की कहानी अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखायी देगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में नायिका का किरदार असल जीवन में नायिका रही ज्योति कुमारी ही निभायेगी. अपने उपर बन रही फिल्म को लेकर ज्योति कुमारी पासवान एक बार फिर चर्चा में है. ज्योति उस वक्त सुर्खियों में आयी थी जब उसने अपने चोटिल पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक 1200 किलोमीटर का सफर तय किया था. इतनी छोटी सी उम्र में साइकिल से इतना लंबा सफर तय पर ज्योति पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी .
लॉकडाउन के दौरान अपने चोटिल पिता को साइकिल में बैठाकर लाने वाली बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की कहानी अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखायी देगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में नायिका का किरदार असल जीवन में नायिका रही ज्योति कुमारी ही निभायेगी. अपने उपर बन रही फिल्म को लेकर ज्योति कुमारी पासवान एक बार फिर चर्चा में है. ज्योति उस वक्त सुर्खियों में आयी थी जब उसने अपने चोटिल पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक 1200 किलोमीटर का सफर तय किया था. इतनी छोटी सी उम्र में साइकिल से इतना लंबा सफर तय पर ज्योति पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी .
फिल्म का नाम होगा ‘अात्मनिर्भर’
ज्योति पर फिल्मायी जा रही इस फिल्म का नाम ‘आत्मनिर्भर’ बताया जा रहै. उम्मीद जतायी जा रही है कि फिल्म अगस्त तक रिलीज हो जायेगी. ज्योति पर फिल्म बनाने के अधिकार चार दोस्तों शाइन कृष्णा, मिराज, फिरोज और साजिद नांबियार ने हासिल किए हैं. फिल्म का निर्देशन कृष्णा करेंगे जबकि ‘वी मेक फिल्मंज’ कंपनी इसे प्रोड्यूस करने जा रही है. फिल्म में सिर्फ ज्योति की कहानी ही नहीं बल्कि उन मुद्दों को भी दिखाने की कोशिश की जायेगी कि आखिर किन हालात ने 15 साल की एक मासूम बच्ची को इतनी गर्मी में 1,200 किलोमीटर साइकिल चलाने पर मजबूर कर दिया.
Also Read: कहानी ज्योति की, जिसने बीमार पिता को बिठा साइकिल से नापी 1200 किमी की दूरी
कई भाषाओं में होगी रिलीज
ज्योंति पर बन रही फिल्म ‘आत्मनिर्भर’ को कई भाषाओं में रिलीज किया जायेगा. फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी और मैथिली भाषा में बनाया जायेगा. इसके अलावा कई और भाषाओं में डब किया जायेगा. फिल्म का निर्देशन कर रहे कृष्णा ने के मुताबिक फिल्म में 20 भाषाओं का सब्टाइटल भी दिया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए फिल्म को ‘अ जर्नी ऑफ अ माइग्रेंट’ नाम दिया गया है. फिलहाल फिल्म के अभिनेता के लिए ज्योति के पिता का किरदार निभाने के लिए अभिनेता तलाश जारी है. फिल्म की शूटिंग उन हिस्सों में की जाएगी जो गुरुग्राम से दरभंगा तक ज्योति के रास्ते में आए थे. इसमें मूल कहानी के अलावा काल्पनिक चीजों के साथ कई अन्य घटनाओं को भी जोड़ा जाएगा.
खूब हुई थी सराहना
जब बिहार की बेटी ज्योति साइकिल से अपने घर पहुंची थी तब उसके साहक की खूब सराहना हुई थी. ज्योति के साहस की तारीफ अमेरिकी राष्ट्रपति इवांका ट्रंप ने भी की की. ज्योति अब तक इवांका को नहीं जानती थी. उसने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि अमेरिका की रहने वाली इवांका ने तुम्हें आशीर्वाद दिया है.
Posted By: Pawan Singh