Loading election data...

Kabhi Main Kabhi Tum Twist: आदिल से लड़ाई के बाद मुस्तफा और शारजीना घर छोड़ देंगे, रुबाब नहीं मांगेगी माफी

कभी मैं कभी तुम में हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा मुख्य किरदार निभाते हैं. पाकिस्तानी सीरियल, भारत में काफी लोकप्रिय है. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

By Divya Keshri | September 5, 2024 1:32 PM

Kabhi Main Kabhi Tum: सीरियल कभी मैं कभी तुम पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी काफी पॉपुलर है. हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा इसमें लीड रोल निभाते हैं. हानिया शो में शारजीना और फहाद, फहाद मुस्तफा का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा शो में एक्टर एम्माद इरफानी- आदील का रोल, जावेद शेख- इफ्तेखार, माया खान- सिदरा, बुशरा अंसारी- शगुफ्ता, नईमा बट- रूबाब और तौसीक हैदर है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें नया ट्विस्ट आने वाला है.

कभी मैं कभी तुम में के टीजर में क्या दिखाया गया

सीरियल कभी मैं कभी तुम के टीजर में दिखाया गया कि मुस्तफा, शारजीना से बात करता है. वो उससे कहता है, घरवालों ने तुमसे बदतमीजी की है. उन पर गुस्सा हूं, तुमसे क्यों नाराज हूंगा. तुम्हारी इज्जत करवाना मेरा फर्ज है.

आदील और मुस्तफा की लड़ाई किसने सुलझाई

आदील और मुस्तफा की लड़ाई होती है और दोनों हाथापाई पर उतर आते है. इफ्तेखार उनसे बात करते उनके बीच सबकुछ ठीक करने की कोशिश करता है. आदिल कहता है, “मैं इसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहता और आप कह रहे हैं कि मैं इसे गले लगाऊं.” मुस्तफा फिर पूछता है अगर अपने भाई को सम्मान देना उसका कर्तव्य है तो शरजीना को सम्मान दिलानी भी उसकी जिम्मेदारी है.

शारजीना आखिर क्यों रोती है

शगुफ्ता, शारजीना को बताती है कि घर को आदील और रुबाब चला रहे हैं ना कि वो या मुस्तफा. उसके बाद टीजर में दिखाया गया कि मुस्तफा अपनी वाइफ से कहता है कि, “पता है, अब इस घर में रहना थोड़ा मुश्किल हो गया है.” प्रोमो के लास्ट में शारजीना किचन में रोती दिखती है.

भारत में ‘कभी मैं कभी तुम’ का कहां देख सकते हैं

‘कभी मैं कभी तुम’ सोमवार और मंगलवार को रात 8 बजे आर्य डिजिटल पर आता है. भारत में इसे आप सोमवार या मंगलवार को रात 11 बजे तक यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसमें हानिया आमिर है.

Also Read- कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir? सिंगर Baadshah संग उड़ रही डेटिंग की खबरें, जानें यहां सबकुछ

Next Article

Exit mobile version