22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Kacha Badam’ फेम भुबन बड्याकर ने इस वजह से बेच दी सेकेंड हैंड कार, खुद किया खुलासा

'काचा बादाम' (Kacha Badam) सॉन्ग से इंटरनेट सेंसेशन बने भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar ) जमीन से जुड़े रहने की पूरी कोशिश करते हैं.

‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) सॉन्ग से इंटरनेट सेंसेशन बने भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar ) जमीन से जुड़े रहने की पूरी कोशिश करते हैं. पिछले साल उनकी लाइफ में वो दिलचस्प मोड़ आया जब उनका एक वीडियो जिसमें वो ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग गाते हुए नजर आये है, वायरल हो गया. इस सॉन्ग का लेटेस्ट वर्जन बनाकर YouTube पर अपलोड किया गया जो उन्हें तुरंत स्टारडम की ओर ले गया.

इस वजह से बेच दी कार

ईटाइम्स के साथ खास बातचीत के दौरान भुबन बड्याकर ने खुलासा किया, “मैं अभी भी एक ग्रामीण गांव का एक औसत मूंगफली विक्रेता हूं. अचानक से आये पैसे ने मुझे शुरुआत में विचलित कर दिया था, और मैंने एक सेकेंड कार खरीदी, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि यह वास्तव में मैं नहीं था. मेरा एक्सीडेंट मेरे लिए एक रियेलिटी चेक की तरह था.” उन्होंने अपनी प्रसिद्धि के चरम पर सेकेंड हैंड कार खरीदी थी लेकिन फिर एक दुर्घटना के बाद इसे बेचने का फैसला किया. उन्होंने आगे कहा, “मुझे अब एहसास हुआ है कि मुझे कार की ज़रूरत नहीं है.”

अचानक से फेमस हो जाना

भुबन बड्याकर ने मासूम मुस्कान के साथ कहा कि, अचानक से फेमस हो जाना एक आश्चर्यजनक यात्रा का प्रतीक है. बड्याकर जहां नए गाने रिकॉर्ड कर रहे हैं, स्टेज शो में परफॉर्म कर रहे हैं और मीडिया की चकाचौंध को संभाल रहे हैं, बीरभूम में उनका साधारण घर उनकी प्रसिद्धि में अचानक वृद्धि का कोई संकेत नहीं दिखाता है. वह जानते हैं कि उन्हें जिं रहने के लिए किन चीजों की जरूरत है.

मूंगफली बेचने की कोई जरूरत नहीं है

सिंगर ने आगे कहा, एक समय उन्होंनेउन्होंने सोचा था कि मूंगफली बेचने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मंच पर परफॉर्म करने के बहुत सारे प्रपोजल आ रहे थे और उन्होंने कुछ कमेंट किए जो उन्हें नहीं करने चाहिए थे. भुबन बड्याकर ने कहा, “यह सब मेरी गलती थी. मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं. जरूरत पड़ी तो मैं फिर मूंगफली बेचूंगा. मुझे इन तारों वाली चीजों को संभालने की आदत नहीं है और इसीलिए सेलिब्रिटी की टिप्पणी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.”

Also Read: साउथ फिल्मों की बजाय टीवी को क्यों चुना?भाबीजी घर पर हैं फेम विदिशा ने बतायी इसकी वजह
दो गाने लिख चुके हैं भुबन बड्याकर

भुबन बड्याकर ने कहा, “मैंने दो और गाने लिखे – एक है ‘सारेगामा’ और दूसरा जो मैंने सेकेंड हैंड कार खरीदने के बाद हुआ, दुर्घटना और फिर कार नहीं चलाने का फैसला किया. इस गाने का शीर्षक ‘अमर नॉटुन गारी’ है. इस गाने के माध्यम से मैंने लोगों को जीवन के बारे में अपने विचारों के बारे में बताने की कोशिश की है. ”भुवन हाल ही में दूसरा सॉन्ग रिकॉर्ड करने के लिए मुंबई में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें