25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kacha Badam Viral Song: भुवन बैद्यकर ने किस भाषा में गाया है ‘काचा बादाम’ गाना, यहां जानें

Kacha Badam Viral Song: भुवन बैद्यकर (Bhuban Baidyakar) ने किस भाषा में गाया है ‘काचा बादाम’ गाना (Kacha Badam Song Language), जानने के लिए जरूर पढ़ें यह रिपोर्ट...

Kacha Badam Viral Song: आजकल सोशल मीडिया में एक गाना बहुत मशहूर है. ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam Song). फेसबुक (Facebook) से लेकर ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) तक में भुवन बैद्यकर (Bhuban Badyakar) का गाना वायरल हो गया है. यूट्यूबर (Youtube) हो या टिकटॉकर (TikTok) हर कोई भुवन बैद्यकर के लिखे और गाये गीत पर जमकर नाच रहा है. लेकिन, बहुत कम लोगों को पता है कि ‘काचा बादाम’ गीत किस भाषा (Kacha Badam Song Language) में गाया गया है.

किस भाषा में भुवन ने गाया है ‘काचा बादाम’ गीत?

भुवन बैद्यकर (Bhuban Baidyakar) ने जिस अंदाज में गीत गाया है, सबका मन मोह लिया है. बाजार में हर किसी की जुबान पर यह गीत चढ़ गया है. जो एक बार इस गीत को सुन लेता है, उसे गुनगुनाये बगैर नहीं रहता. लेकिन, यह बहुत कम लोगों को मालूम है कि भुवन बैद्यकर ने जो गीत गाया है, वह किस भाषा में है. अगर आप अपने आसपास के लोगों से पूछेंगे कि यह गाना किस भाषा में है, तो यकीनन आपको दक्षिण भारत की किसी भाषा का नाम सुनने को मिलेगा.

तमिल, तेलुगु या मलयालम नहीं, बांग्ला भाषा में है ‘काचा बादाम’

अचानक अगर किसी से पूछा जाता है कि ‘काचा बादाम’ गीत (Kacha Badam Song) किस भाषा में है, तो लोग तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ जैसी भाषा बताते हैं. लेकिन, यह गलत है. भुवन बैद्यकर ने ‘काचा बादाम’ गीत को बांग्ला (Bangla) भाषा में गाया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गीत के रचनाकार भी वह खुद ही हैं. इसका सुर भी उन्होंने ही दिया है. अब तो भुवन बैद्यकर मशहूर हो गये हैं.

Also Read: भुबन बैद्यकर के बारे में कितना जानते हैं आप? आपको पता है ‘काचा बादाम’ फेम कितनी संपत्ति के हैं मालिक
वीडियो में कास्ट किये गये भुवन बैद्यकर

भुवन बैद्यकर के गीत को अब तक कई भाषाओं में गाया जा चुका है. अब तो भुवन बैद्यकर रॉक स्टार बन गये हैं. कई पॉप सिंगर ने उनके गीत को अपनी तरह से पेश किया है. कुछ सिंगरों ने भुवन बैद्यकर को भी अपने वीडियो में कास्ट किया है. भुवन बैद्यकर का रॉकस्टार लुक भी वायरल हो रहा है. बता दें कि भुवन पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उन्होंने बाऊल गीत भी सीखा है.

इस तरह मशहूर हुए भुवन बैद्यकर

उनकी इच्छा बाऊल गायक बनने की थी, लेकिन परिवार की जरूरतों ने उन्हें मुंगफली बेचने के लिए मजबूर कर दिया. इसके लिए उन्होंने अनोखा अंदाज अपनाया. गीत गा-गाकर लोगों को आकर्षित किया और मुंगफली बेचा. इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद भुवन बैद्यकर मशहूर हो गये. बंगाल के पुलिस महानिदेशक ने उन्हें कोलकाता बुलाकर पुलिस मुख्यालय में सम्मानित भी किया है.

Also Read: अल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी ने कच्चा बादाम पर जमकर किया डांस, फैंस बोले- पुष्पा की बेटी किसी से कम नहीं
कहां के रहने वाले हैं भुवन बैद्यकर

‘काचा बादाम’ से मशहूर हुए भुवन बैद्यकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रहने वाले हैं. वह बीरभूम जिला में लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरालजुरी गांव के मूल निवासी हैं. वह टूटे-फूटे मोबाइल फोन, महिलाओं की रोल्ड गोल्ड की टूटी-फूटी बाली, चेन आदि के बदले में कच्चा बादाम बेचते थे. आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक में इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें