‘कहानी घर घर की’ फेम एक्‍टर सचिन कुमार का निधन, करीबी दोस्‍त राकेश पॉल ने कही ये बात

kahaani ghar ghar kii actor sachin kumar passes away: टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' के अभिनेता सचिन कुमार का 15 मई को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सचिन कुमार के निधन पर राकेश पॉल, चेतन हंसराज, विनीत रैना, सुरभि तिवारी जैसे कई टेलीविजन कलाकारों ने दुख और शोक प्रकट किया है.

By Budhmani Minj | May 16, 2020 4:22 PM
an image

टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ के अभिनेता सचिन कुमार (sachin kumar) का 15 मई को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सचिन कुमार के निधन पर राकेश पॉल, चेतन हंसराज, विनीत रैना, सुरभि तिवारी जैसे कई टेलीविजन कलाकारों ने दुख और शोक प्रकट किया है. सचिन ने बहुत पहले ही अभिनय छोड़ दिया था और बाद में फोटोग्राफर बन गए. सचिन कुमार के निधन पर उनकी करीबी दोस्‍त राकेश पॉल का बयान आया है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राकेश पॉल ने कहा, “हां, यह समाचार साझा करने के लिए दिल तोड़ने वाला है, लेकिन यह सच है. मैं देर से उनके निधन के बारे में जान नहीं पाया. मुझे पता चला था कि वह सो गया था और अगले दिन उसने दरवाजा नहीं खोला. उसके माता-पिता घबरा गए थे और जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो वह गुजर चुका था. वह अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. घटना शायद देर रात या सुबह की थी.”

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने आखिरी बार सचिन से कब बात की थी, उन्होंने कहा, “विडंबना यह है कि हम पिछले दो दशक से एक-दूसरे को जानते हैं. हम एक ही एरिया में रहते थे और हम भाईयों की तरह रहते हैं. हम फोन पर जुड़े रहते थे, और हमने संदेशों के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रहने का वादा किया था.’

Also Read: लॉकडाउन के बीच शाहरुख खान के इस करीबी का निधन, लिखा- बहुत याद आओगे दोस्‍त…

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे याद है कि जब हम मिलते थे तो हम पकोड़े बनाते थे और खाते थे. मैं उनके पिछले जन्मदिन की पोस्ट पढ़ रहा था और वहाँ भी मैंने उसी के बारे में उल्लेख किया है. मुझे उसके साथ पकोड़े खाने की याद आ रही है. मुझे हमेशा मेरे प्रिय मित्र की याद आती रहेगी. मेरा दिल उसके परिवार के लिए निकला जा रहा है. “

गौरतलब है कि सचिन कुमार ने ‘कहानी घर-घर की’ और ‘लज्जा’ सीरीयल में निगेटिव किरदार निभाए थे. ये दोनों सीरियल टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल में से एक रहे हैं. हालांकि सचिन कुमार ने एक्टिंग छोड़ फोटोग्राफी में अपना करियर बना लिया था.

बता दें कि तमिल इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर आई है. युवा डायरेक्टर एवी अरुण प्रसाद की शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई. खबरों के मुताबिक वह बाइक चला रहे थे जब एक लॉरी से टकराने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Exit mobile version