Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: शो को अलविदा कहने पर अरिजीत तनेजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- विराट एक चट्टान से गिर जाता है और…

अरिजीत तनेजा सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’नहीं छोड़ रहे. कुछ दिन पहले उनके एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. अब उन्होंने बताया कि शो में क्या होने वाला है.

By Divya Keshri | January 25, 2025 10:05 AM

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’इन दिनों अपने लेटेस्ट ट्रैक को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि मेकर्स शो में लीप लेकर आ रहे हैं. इस बीच शो के लीड एक्टर अरिजीत तनेजा जो विराट सिंह आहूजा का रोल निभा रहे हैं, उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसे लेकर फैंस कंफ्यूज हो गए थे. पोस्ट वायरल होते ही फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं अरिजीत शो को क्विट तो नहीं कर रहे. अब एक्टर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ को अलविदा नहीं कह रहे अरिजीत तनेजा

अरिजीत तनेजा सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’नहीं छोड़ रहे. सीरियल तीन साल का लीप ले रहा है और इसमें एक्टर नये किरदार में दिखेंगे. ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने बताया, ”विराट एक चट्टान से गिर जाता है और उसके बाद तीन साल का लीप आ जाएगा. उसके बाद मैं पूरी तरह से नये किरदार रणवीर अरोड़ा के किरदार में नजर आऊंगा. वह विराट और आहूजा से कैसे कनेक्ट होता है, ये जानने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. तो हां ये 15 महीने के बाद विराट के रोल से फेयरवेल लेने का वक्त आ गया है. ये शो मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं कभी इसे क्विट नहीं करूंगा. मेरा पोस्ट का मतलब था कि मैं विराट सिंह आहूजा के किरदार से फेयरवेल ले रहा हूं, ना कि शो से. अभी पिक्चर बाकी है और मैं उम्मीद करता हूं कि हम ये जर्नी कई सालों तक निभाऊं.”

‘कैसे मुझे तुम मिल गए’में क्या दिखाया जाएगा

‘कैसे मुझे तुम मिल गए’के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुहाना, अमृता से पूछती है कि अभीर क्यों नहीं आया. अमृता कहती है उसने तो पहले ही बताया था कि वह एक इवेंट में बिजी है. सुहाना कहती है कि उसने सुना था कि एक नई कंपनी है जो उनसे नए कॉन्ट्रैक्ट चुराने और उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. अमृता कहती है कि ये सब अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. निमृत अमृता से पूछती है कि उन्हें इस कंपनी के बारे में कैसे पता चला. अमृता कहती है कि उसे नहीं पता और जब कल फैशन शो खत्म होगा, उसके बाद वह कंपनी के बारे में पता करेंगी.

यह भी पढ़ें- Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: विराट आहूजा ने शो को कहा अलविदा, अब नहीं दिखेंगे अरिजीत तनेजा, फैंस बोले- लीप आएगा

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

Next Article

Exit mobile version