23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनीमून के लिए मालदीव पहुंचीं काजल अग्रवाल, पति संग शेयर की ये रोमांटिक तसवीर

kajal aggarwal shares romantic photo with husband honeymoon pics viral actress looking bold in backless gown fans comment bud : साउथ की जानीमानी एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 30 अक्टूबर को गौतम कीचलू संग शादी की है. काजल और गौतम फिलहाल अपने हनीमून के लिए मालदीव में हैं. अब वहां से दोनों की बेहद खूबसूरत तसवीरें सामने आई है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तसवीरों में काजल रेड बैकलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Kajal Aggarwal honeymoon photos : साउथ की जानीमानी एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 30 अक्टूबर को गौतम कीचलू संग शादी की है. काजल और गौतम फिलहाल अपने हनीमून के लिए मालदीव में हैं. अब वहां से दोनों की बेहद खूबसूरत तसवीरें सामने आई है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तसवीरों में काजल रेड बैकलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

काजल अग्रवाल एक तसवीरें में गौतम संग रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं. काजल ने खुद यह तसवीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर शेयर की है. इन तसवीरों पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आप दोनों को शादी की बधाई.’ एक यूजर ने लिखा,’ समुद्र के किनारे आप दोनों कमाल लग रहे हैं.’ कई तसवीरों में काजल समुद्र किनारे पोज देती नजर आ रही हैं.

अभी क्‍यों लिया शादी का फैसला

काजल ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उन्‍होंने इस समय शादी करने का फैसला क्यों लिया. एक्‍ट्रेस ने कहा, लॉकडाउन के दौरान जब हम दोनों एकदूसरे से मिल नहीं पाए. तब हमें ऐसा लगा कि हमें साथ रहना है. जब गौतम ने मुझे प्रपोज किया तो वह वाकई मेरे लिए खास था. उनकी बातों ने मेरा दिल छू लिया. उन्‍होंने अपनी फीलिंग्स सच्चाई के साथ बयां की. इसके बाद मैंने तय किया कि मैं गौतम के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं.’

20 कारीगर में मिलकर बनाया काजल का लहंगा

काजल अपने वैडिंग डे पर डिजाइनर अनामिका खन्ना के लहंगे में नजर आईं. उनके लहंगे में जरदोजी की कढ़ाई की गई थी, जिसमें फ्लोरल पैर्टन का डिजाइन किया गया. इसके साथ लहंगे में रंग-बिरंगे मोटिफ (Motif) के साथ मोती लगाए गए थे. इस लहंगे को बनाने में 20 कारीगर करीब एक महीने से लगे हुए थे.

Also Read: Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke फेम शहीर शेख इसी महीने करेंगे शादी, कोर्ट मैरिज से लेकर प्राइवेट सेरेमनी तक, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

कौन हैं गौतम कीचलू

काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है. वो इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर कंपनी चलाते हैं. गौतम किचलू और काजल अग्रवाल की मुलाकात कैसे हुई इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि ये अरेंज्ड कम लव मैरिज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें