‘सिर्फ तुम’ को जल्द अलविदा कहेंगी काजल पिसल, खतरों के खिलाड़ी 12 में कर सकती हैं वाइल्ड कार्ड इंट्री

रिपोर्ट के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा तो काजल खतरों के खिलाड़ी के मौजूदा 12वें सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी कंफर्म नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 4:33 PM

सीरियल सिर्फ तुम में आशा सक्सेना ओबेरॉय नामक नेगेटिव किरदार निभाने वाली काजल पिसल (Kajal Pisal) ने शो छोड़ने का मन बना लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 12 के निर्माताओं ने अभिनेत्री को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में रियलिटी शो में शामिल होने के लिए कॉन्टैक्ट किया है. खतरों के खिलाड़ी के निर्माताओं और अभिनेत्री के बीच सौदा जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.

सिर्फ तुम में निभा रही नेगेटिव किरदार

सिर्फ तुम के सेट से एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी दी, “काजल निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं और वो इस कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चल रहा ट्रैक इस बात पर केंद्रित है कि कैसे काजल निमाई बाली से शादी करती है, जो पुरुष प्रधान विवियन डीसेना के पिता हैं. वो लीड पेयर रणवीर (विवियन) और सुहानी (ईशा सिंह) की जिंदगी में कहर बरपा रही हैं. वह अगले हफ्ते शूटिंग पूरी करेंगी. हालांकि उन्होंने कोई कारण नहीं बताया, लेकिन कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी के लिए उन्होंने सिर्फ तुम छोड़ दिया है.”

खतरों के खिलाड़ी 12 में कर सकती हैं वाइल्ड कार्ड इंट्री

रिपोर्ट के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा तो काजल खतरों के खिलाड़ी के मौजूदा 12वें सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी कंफर्म नहीं किया है. शो से एक कंटेस्टेंट बाहर हो चुका है.

एरिका पैकर्ड हो चुकी हैं शो से बाहर

इस हफ्ते शो से एरिका पैकर्ड बाहर हो गई. एरिका शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट है. डेंजर जोन में सृति झा, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर रहमानी, मोहित मलिक, अनेरी वजानी, चेतना पांडे और एरिका पैकार्ड थी. एलिमिनेशन टास्क के लिए एरिका पैकार्ड ने जन्नत जुबैर और अनेरी वजानी के खिलाफ मुकाबला किया. लेकिन वो इसे करने में असफल रही और खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गई.

Also Read: Ponniyin Selvan: रानी नंदिनी के किरदार में ऐश्वर्या राय का लुक, मेकर्स बोले- प्रतिशोध का एक खूबसूरत चेहरा
खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रहे ये कंटेस्टेंट

बता दें कि, खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन में शिवांगी जोशी, सृति झा, मोहित मलिक, रुबीना दिलाइक, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, राजीव अदतिया, फैसल शेख, जन्नत जुबैर रहमानी, अनेरी वजानी, तुषार कालिया, कनिका मान और चेतना पांडे हैं. स्टंट-आधारित रियलिटी शो की मेजबानी रोहित शेट्टी कर रहे हैं. शो की शूटिंग केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) में हो रही है.

Next Article

Exit mobile version