15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजोल की बेटी Nysa Devgan का पार्टी वीडियो वायरल, दोस्तों संग जमकर डांस करती दिखी स्टारकिड

न्यासा देवगन एक लोकप्रिय स्टारकिड है और अक्सर वो अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से लाइमलाइट में रहती है. उनकी दोस्ती लगभग बॉलीवुड के हर स्टारकिड से है. न्यासा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो डांस करती दिख रही है.

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन ने अभी तक फिल्मों में एंट्री नहीं ले लिया है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. न्यासा की तसवीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसमें उनका स्टनिंग लुक दिखता है. अब स्टारिकड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो डांस करती दिख रही है. दोस्तों के साथ वो जमकर पार्टी एंजॉय करते दिख रही है.

न्यासा देवगन दोस्तों संग पार्टी करते दिखी

न्यासा देवगन को लाइमलाइट में बने रहना अच्छे से आता है. उनके दोस्त ओरहान अवात्रमणि ने थैंक्सगिविंग डिनर रखा और इसमें कई स्टारकिड्स शामिल हुए. इस डिनर की तसवीरें ओरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तसवीरों में न्यासा रेड स्टाइलिश टॉप और डेनिम स्कर्ट में दिख रही है. फोटोज में वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर डिनर एंजॉय करती दिखी. ओरहान के साथ भी वो पोज देती दिखी.

जमकर न्यासा ने किया डांस

ओरहान अवात्रमणि द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में न्यासा मस्त होकर डांस करते दिख रही है. वो अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक पर थिरकते दिखी. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है. ख़ुशी कपूर ने लिखा, ‘मिस यू माय फेवरेट आइकॉन.’ जान्हवी कपूर ने लिखा, ‘मिस यू बेबी.’ भूमि पेडनेकर ने लिखा, क्यूटी. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया.

Also Read: काजोल की बेटी न्यासा का लुक इतना कैसे बदल गया? एक्ट्रेस ने बताया ये ब्यूटी सीक्रेट
19 साल की है न्यासा देवगन

इससे पहले न्यासा देवगन का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वो म्यूजिक पर झूमती दिखी थी. बता दें कि अजय देवगन और काजोल की न्यासा बड़ी बेटी है और उनकी उम्र 19 साल है. न्यासा का एक छोटा भाई है जिसका नाम युग है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्ड है. सिंगापुर में स्टारकिड ने अपनी पढ़ाई की है. न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आती है या नहीं क्योंकि इस वक्त तक उसने फिल्म में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया है. बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है. इसलिए, मुझे नहीं पता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें