kajol:काजोल ने बताया पुलिस के किरदार के लिए अजय से नहीं ली टिप्स

दो पत्ती के ट्रेलर लांच इवेंट में काजोल ने बताया कि फिल्म में वह पुलिस की भूमिका में हैं.वर्दी पहनने के एहसास के अलावा अजय देवगन के साथ तुलना पर भी उन्होंने कई बातें शेयर की 

By Urmila Kori | October 14, 2024 4:03 PM
an image

kajol :नेटफ्लिक्स की फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर दस्तक दे चुका है. मुंबई में हुए आज इस ट्रेलर लांच पर अभिनेत्री काजोल,कृति शेनॉन, शहीर शेख के साथ लेखिका और सह निर्मात्री कनिका ढिल्लन और निर्देशक शशांक चतुर्वेदी मौजूद थे. यह पहला है जब अभिनेत्री काजोल किसी फिल्म में पुलिस के किरदार में नजर आ रही हैं. इस किरदार और फिल्म से जुड़ाव के बारे में बात करते हुए काजोल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत सारी बातें शेयर की.

पुलिस का किरदार पहली बार किया

मैंने इतने सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. हम जब कपड़े पहनते हैं और सेट पर जाते हैं ,तो वह मुझे अब तक यूनिफॉर्म ही जैसा लगता था ,क्योंकि हम किसी किरदार के कपड़े पहनते हैं तो वह हमें यूनिफॉर्म की तरह ही लगता है. साड़ी और सलवार सूट हो या पैंट सूट हो जो भी हो. मुझे वह यूनिफॉर्म ही लगता है, लेकिन जब आप असल में पुलिस की वर्दी पहनते हो थोड़ा अलग सा तो लगता ही है ,मैंने अब तक अजय देवगन को नहीं पूछा है कि उन्हें कैसा लगता है. मैं अपनी बात करूं तो मुझे बहुत ही सम्मानजनक महसूस हो रहा था. वर्दी के साथ – साथ उसे पहनने वाले हर किसी के लिए सम्मान बढ़ रहा था .

मैं असली सिंघम हूं

काजोल ने किरदार ऑन स्क्रीन में पहली बार में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हूं. अजय इससे पहले कई फिल्मों में पुलिस के अवतार में नजर आ चुके हैं.उनके द्वारा निभाया गया पुलिसिया किरदार सिंघम बेहद आइकॉनिक माना जाता है.ऐसे में जब वह दो  पत्ती में पुलिस की भूमिका निभा रही थी तो क्या अजय देवगन से उन्होंने टिप्स ली. इस पर बात करते हुए काजोल ने कहा कि  अजय से कोई टिप्स नहीं ली क्योंकि मुझे लगता है कि मैं ही असली सिंघम हूं.मैंने अब तक यह बात कई स्टेज पर दोहराई है.मैंने इस किरदार को अपनी सोच और समझ से ही निभाया है.

टू व्हीलर और मेरा छत्तीस का आंकड़ा है 

 इस फिल्म में काजल बाइक राइड करती हुई नजर आ रही है लेखिका कनिका ढिल्लन ने काजोल को ध्यान में रखते हुए यह सीन खास तौर पर लिखा था लेकिन काजोल ने फिल्म में बाइक नहीं चलाई है. इस बात का खुलासा खुद काजल ले ट्रेलर लॉन्च के दौरान करते हुए बताया कि यह बात सभी को पता है कि जब भी मैं दो पहिए तो मेरा 36 का आंकड़ा बन जाता है. हमारे पास फिल्मों कैसे ढेर सारे बीटीएस है जो इस बात को साबित कर देंगे कि मैं टू व्हीलर नहीं चल पाती हूं. वैसे तो मैं अपने दो पैरों पर भी कई बार गिर जाती हूं  इसलिए मुझे लगा कि क्यों बार-बार खुद को यही साबित करना है. मैं बाइक नहीं राइड कर रही हूं लेकिन मुझे पता है कि शॉर्ट में मेरा बहुत ही कूल अंदाज में उसको दिखाया गया है.

बॉक्स ऑफिस का प्रेशर नहीं लेती हूं

फिल्मों की रिलीज और उससे जुड़ा कलेक्शन सभी को बहुत परेशान करता है. मैंने इस पर कई बातें सुनी है,लेकिन मैं अपनी बात करूं तो मैं इसका प्रेशर नहीं लेती हूं. मैं किसी फिल्म के लिए ३०० प्रतिशत देती हूं. ऐसे में फिल्म की रिलीज और बॉक्स ऑफिस का प्रेशर मैं नहीं लेती हूं. हां इस बात को कहने के साथ मैं यह भी कहूंगी कि हर एक्टर की तरह मैं भी चाहती हूं कि मेरी फिल्में और मेरे किरदार लोगों को पसंद आए.

काजोल मैम कमाल की परफॉर्मर हैं

इस फिल्म में काजोल के साथ अभिनेत्री कृति शेनॉन भी स्क्रीन शेयर कर रही हैं. वह फिल्म की निर्मात्री भी हैं. इससे पहले वह काजोल के साथ फिल्म दिलवाले में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. एक बार फिर से काजोल के साथ काम करने को लेकर अनुभव को कृति अमेजिंग कहते हुए बताती हैं कि दिलवाले मेरी दूसरी फिल्म थी. उस वक्त में इंडस्ट्री में नई थी लेकिन दिलवाले में मैंने देखा कि वह किस तरह से अपने किरदार में चली जाती है और उसे आसानी से बाहर भी निकल जाती हैं.स्विच ऑन स्विच ऑफ जैसा कुछ होता था. मुझे लगता है कि काजोल मैम दिन-ब-दिन और खूबसूरत होती जा रही है. इस फिल्म में भी मेरा उनके साथ दो अहम सीन हैं. उसमें भी मैंने महसूस किया कि क्या कमाल की परफॉर्मेंस है. सीन करते हुए उन्होंने मुझे कुछ-कुछ गाइडेंस इस बार भी किया. उन्होंने कहा कि अगर तुम इस बात को इस तरह से कहोगी तो मुझे लगता है तुम ज्यादा फील करोगी. सिर्फ कमियां ही नहीं बल्कि कुछ अच्छा करती थी,तो वह कहती थी कि तुमने बहुत अच्छा से किया है.काजल मैम सीनियर है.बहुत अच्छी एक्ट्रेस है,लेकिन एक को एक्टर के तौर पर वह बहुत ही ज्यादा आपके लिए अवेलेबल है. वह आपसे बात करती हैं. सीन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं.

Exit mobile version