Kalki 2898 AD On TV: नाग अश्विन की ओर से निर्देशित 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने अपनी बेहतरीन कहानी और हाई ओक्टेन एक्शन सीन्स से दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे शानदार कलाकार भी थे. थियेटर में धमाल मचाने के बाद सस्पेंस थ्रिलर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आपके पास ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो अब इसे पूरे परिवार के साथ टीवी पर भी एंजॉय कर सकते हैं.
कब टीवी पर देख सकते हैं कल्कि 2898 एडी
कल्कि 2898 एडी 12 जनवरी, 2025 को शाम 5:30 बजे से जी तेलुगु पर ऑनएयर होगा. फैंस फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वेटिंग कल्कि कितनी बार भी देख लो… मन नहीं भरता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अमिताभ बच्चन और प्रभास को फिर से देखने का मिलेगा मौका… मजा आएगा.”
कल्कि एडी 2898 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
कल्कि एडी 2898 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. मूवी ने ओपनिंग डे पर 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं भारत में इसकी टोटल कमाई 646.31 करोड़ रही. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 1042.25 करोड़ का आंकड़ा पार किया. फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच के संघर्ष को दिखाती है, कल्कि एडी 2898 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पौराणिक कुरुक्षेत्र युद्ध समाप्त हुआ था, जिसमें अश्वत्थामा को अपने कार्यों के परिणामों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD OTT Release: आज से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘कल्कि 2898 एडी’, जानें टाइमिंग और देखने के लिए हो जाए तैयार
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Sequel: मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के किरदार को लेकर दी अपडेट,जानें पार्ट 2 में क्या होगा उनका रोल