Loading election data...

Kalki 2898 AD Sequel: मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के किरदार को लेकर दी अपडेट,जानें पार्ट 2 में क्या होगा उनका रोल

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने गोवा में चल रहे IFFI 2024 में सीक्वल की जानकारी शेयर की. दीपिका पादुकोण कुछ हिस्सों में मदर के किरदार में नजर आएंगी.

By Sahil Sharma | November 24, 2024 3:20 PM

Kalki 2898 AD Sequel: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. गोवा में चल रहे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान, प्रोड्यूसर्स प्रियांका दत्त और स्वप्ना दत्त ने इसके सीक्वल की पुष्टि की.

दीपिका पादुकोण का किरदार सीक्वल में भी रहेगा

मेकर्स ने खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण सीक्वल में भी मदर का किरदार निभाएंगी. प्रोड्यूसर्स ने बताया कि वह सीक्वल के कुछ हिस्सों में इस किरदार में नजर आएंगी.

जापान में होगा पार्ट 1 का भव्य रिलीज

मेकर्स ने यह भी बताया कि पार्ट 1 का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य रिलीज होगा. यह फिल्म 3 जनवरी 2025 को जापान में रिलीज होगी, जो वहां के शोगत्सु (न्यू ईयर सेलिब्रेशन) के साथ मेल खाती है.

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“#Kalki2898AD is all set to amaze audiences in Japan, hitting screens on January 3rd.”

क्लिफहैंगर एंडिंग ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

कल्कि 2898 एडी की पहली फिल्म क्लिफहैंगर पर खत्म हुई, जहां यास्किन (कमल हासन) अपनी पूरी ताकत हासिल कर लेते हैं. सीक्वल में प्रभास और अमिताभ बच्चन का सामना यास्किन से होगा. डायरेक्टर नाग अश्विन ने कहा कि सीक्वल को पूरा करने में करीब तीन साल लगेंगे. फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि कहानी का अगला अध्याय कैसे आगे बढ़ेगा.

साइंस-फिक्शन का संगम

कल्कि 2898 एडी एक साइंस-फिक्शन महाकाव्य है, जो हिंदू ग्रंथों से इंस्पायर्ड है. फिल्म का सेटअप फ्यूचर  की एक डिस्टोपियन दुनिया में है, जो महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के लगभग 6,000 साल बाद की कहानी दिखाती है.

Also read:Cop Universe: दीपिका पादुकोण के करैक्टर शक्ति शेट्टी को मिलेगी सोलो फिल्म, 3 बड़े कारण जो इसे बना सकते है ब्लॉकबस्टर

Also read: Deepika Padukone: सिंघम के 100 करोड़ और, बन जाएंगी बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार

Next Article

Exit mobile version