19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल हासन के घर के बाहर लगे इस पोस्‍टर से मचा हड़कंप, अभिनेता ने खुद बताई सच्‍चाई

Kamal Haasan : अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Hassan) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की खबरों के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल कमल हासन के घर के बाहर क्‍वांरइटिन (Quarantine) का नोटिस लगा था.

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Hassan) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की खबरों के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल कमल हासन के घर के बाहर क्‍वांरइटिन (Quarantine) का नोटिस लगा था. हालांकि कमल हासन ने बयान जारी कर इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है.

कमल हासन ने एक बयान में कहा,’ मेरे घर के बाहर लगे नोटिस के बाद यह खबर उड़ाई गई कि मैं क्‍वांरइटिन में हूं. हालांकि आप सभी को यह पता है कि मैं अब इस घर में नहीं र‍हता हूं. यहां पर मेरी पार्टी मक्‍कल निधि पार्टी का ऑफिस है.’

कमल हासन ने लिखा,’ मेरे क्‍वांरइटिन होने की खबर पूरी तरह से झूठी है. हालांकि मैंने सावधानी बरतते हुए खुद को सोशल डिस्‍टेंसिंग से दूर कर लिया है. इस महामारी को देखते हुए हम सभी को सुरक्षित रहने की जरूरत है. ऐसे में आप सभी से मैं अपील करता हूं कि लोगों से उचित दूर बनायें और सभी नियमों का पालन करें. इस तरह की झूठी खबरें न फैलाएं.’

चेन्‍नई कॉपरेशन कमिश्‍नर ने कमल हासन के घर के बाहर नोटिस भेजने को लेकर सफाई दी है. उन्‍होंने कहा,’ हमारे स्‍टाफ ने कमल हासन के घर के बाहर क्वाराइंटिन का नोटिस लगाया था क्‍योंकि गौतमी के पासपोर्ट में यही पता दर्ज था. वह हाल ही में दुबई से लौटी हैं.’

बता दें कि गौतमी और कमल हासन ने साल 2016 में अलग हो गये थे. कमल हासन और गौतमी लगभग 13 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे थे.

यह खबरें तब सामने आई है जब हाल ही में कमल हासन ने अपने घर को कोरोना पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल बनाने का ऑफर सरकार को दिया था. गौरतलब है कि कमल हासन की बेटी श्रुति हसन पिछले दिनों ही लंदन से लौटी हैं. इसके बाद उन्‍होंने खुद को 14 दिन के लिए घर में बंद कर लिया है.

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 834 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की मौत होने की जानकारी दी है. बहरहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये दो मौत कहां हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 748 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें