कमाल आर खान जो केआरके के नाम से भी मशहूर हैं, आए दिन नए नए विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों वो मीका सिंह के साथ सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर ट्विटर पर वॉर करते नजर आए थे, अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक्टर ने सोशल मीडिया पर यूपी चुनाव और ओवैसी को लेकर ट्विट कर दिया है. कमाल आर खान ने अपनी ट्विट में दावा किया है कि भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की मदद मांगी है. इस ट्विट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एक यूजर ने लिखा है कमाल खान 100% सही है. ओवैसी वही करेंगे जो बीजेपी चाहती है. उन्होंने बिहार चुनाव में भी वही किया. अगर ओवैसी बंगाल में चुनाव लड़ते तो वहां भी बीजेपी आती. यूजर ने अपनी ट्विट से केआरके पर तंज कसा है.
@kamaalrkhan is 100% correct #Owaisi wahi karega jo bjp chahti hai.. usne #Bihar election me bi wahi kara.. agar #bengal me election ladta tho vahan bi bjp aati#upelection
— Mueez (@mueez100) June 23, 2021
एक यूजर ने लिखा है इसलिए बिहार में 4 सीट जीत गया, है न ? यूपी में 5-10 सीट जीतेगा
इसलिए बिहार में 4 सीट जीत गया, है न ?
यूपी में 5-10 सीट जीतेगा
— Abhishek (@iAbhishekNandan) June 22, 2021
एक यूजर ने फिर हेरा फेरी की मीम्स शेयर किया है, जिसमें लिखा है जोर जोर से बोलकर स्कीम बतला दे
ओवैसी बोलेगा कि….😂😂 pic.twitter.com/BnoP2Smi7G
— आत्मनिर्भर अंधभक्त (@AtmnirbhrBhakt) June 22, 2021
एक अन्य ट्विट में कमाल आर खान ने एक सर्वे के बारे में बताते हुए लिखा है, 45 प्रतिशत लोग पीएम मोदी से खुश हैं और 55 प्रतिशत नाखुश. ऐसे में बीजेपी आने वाले सभी चुनाव को पोलराइज करेगी.
Survey result- Only 45% people are happy with Modi ji and 55% people are not happy. Means BJP is having no choice except making all upcoming elections Hindu Muslim! https://t.co/K3Jth7ktai
— KRK (@kamaalrkhan) June 22, 2021
अपने ट्विट के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं केआरके
बता दें कि कमाल खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. अपने बड़बोलेपन के कारण वे आये किसी न किसी पर तंज कसते नजर आ जाते हैं. लेकिन अब उनकी ये हरकतें उनपर भारी पड़ रही हैं. उन्होंने सलमान खान से पंगा ले लिया है। साथ ही यह भी कह दिया है कि वे उन्हें बर्बाद कर देंगे.
फिल्म ‘सितम’ से करियर की शुरुआत
कमाल ने साल 2005 में आई फिल्म ‘सितम’ से अपने अभिनय का कमाल दिखाने की कोशिश की थी. इसी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह कई भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. साल 2006 में ‘मुन्ना पांडेय बेरोजगार’ में नजर आए. इसके बाद वो ‘देशद्रोही’, ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में भी दिखे.
Posted By: Shaurya Punj