19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kamya Punjabi गोल गप्पे खाने में हुई इतनी बिजी कि ठेले पर ही भूल आईं 1 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

टीवी एक्ट्रेस काम्या हाल ही में इंदौर में गोलगप्पे खाने में इतनी बिजी हो गई कि अपना एक लाख रुपये का लिफाफा ठेले पर ही भूल गई. इसके आगे ही कहानी का खुद काम्या ने खुलासा किया है.

Kamya Punjabi leaves 1 lakh rupees: आजकल के लोग इतने ज्यादा बिजी हो गए हैं कि उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता है, कहीं का सामान कहीं भूल जाते हैं, हालांकि जबतक उन्हें याद आता है, तबतक बहुत देर हो जाती है. ऐसा ही कुछ टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के साथ हुआ. एक्ट्रेस इंदौर के एक गोल गप्पे स्टॉल पर रुकी. यहां उन्होंने जमकर पानी पूरी का मजा लिया. बाद में उसी स्टॉल पर वो अपने एक लाख रुपये का लिफाफा भूल बैठीं. हालांकि जब एक्ट्रेस को इस बात का अंदाजा हुआ, तब तक देर हो चुकी थी. काम्या को वो पैसे वापस मिले या नहीं इसबार का खुलासा उन्होंने किया है.

काम्या ने कही ये बात

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए काम्या ने कहा, ”मैं रविवार को एक इवेंट के लिए इंदौर में थी. वापस जाते समय, मेरे दोस्त और निर्माता संतोष गुप्ता ने मुझे बताया कि छप्पन दुकान में एक जगह है, जहां एक आदमी बहुत टेस्टी पानी पूरी बेचता है. इंदौर अपनी चाट के लिए फेमस भी है, जिसके बाद मैं अपने आप को रोक नहीं पाईं और वहां जाने का फैसला कर लिया. मेरे पास एक लिफाफा था, जिसमें 1 लाख नगद थे. इसलिए, जब मैं खाना खा रही थी, तो मैंने उसे उसकी दुकान में एक टेबल पर रख दिया. बाद में मैं इतनी बिजी हो गई, गोल गप्पे में की लिफाफा वहीं भूल आईं”.

काम्या को मिले पैसे

काम्या पंजाबी ने आगे कहा, ”मैं जब होटल वापस आई, तब मुझे याद आया कि लिफाफा वहीं छोड़ दिया है. मेरा मैनेजर तुरंत उस दुकान के लिए भागा. मैं बहुत तनाव में थी और बस उम्मीद कर रही थी कि लिफाफा मुझे वापस मिल जाए. जब मेरे मैनेजर वहां पहुंचे तो उन्हें वो लिफाफा उस जगह मिला जहां मैंने रखा था. उन्होंने पानी पूरी स्टॉल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और लिफाफा वापस ले लिया. पैकेट मिलने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था, कि कैसे रिएक्ट करुं. मुझे लगता है कि इंदौर के लोग वास्तव में अच्छे और दयालु हैं.”

https://www.instagram.com/p/CdmxpUyp_mT/
Also Read: अनन्या पांडे ने ढोल की थाप पर विजय देवरकोंडा संग किया धमाकेदार डांस, द पंजाबन सॉन्ग पर यूं थिरके स्टार्स
काम्या इस शो का रही हैं हिस्सा

वर्कफ्रंट की बात करें तो काम्या आखिरी बार टीवी शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में नजर आई थीं. वह रेठ, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, बनू में तेरी दुल्हन, पिया का घर, मर्यादा: लेकिन कब तक और क्यूं होता है प्यार जैसे सीरियल में दिखाई दे चुकी हैं. वह कॉमेडी सर्कस के दूसरे सीजन का हिस्सा थीं और उन्होंने बिग बॉस 7 में भी भाग लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें