बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहती हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने कृषि कानून को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ पूरे देश में जमकर धरना-प्रदर्शन किया गया था. पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ भी उनकी जमकर बहस हुई थी. इन-दिनों कंगना पंजाब में हैं. ऐसे में आज कुछ किसानों ने उनकी कार पर अटैक कर दिया है. एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियोज शेयर किया है. जिसमें उन्होंने खुलासा किया है, ‘मैं हिमाचल से निकली और पंजाब पहुंची, क्योंकि मेरी उड़ान रद्द कर दी गई थी. मेरी कार को भीड़ ने घेर लिया है, जो खुद को किसान बता रही है और मुझ पर हमला कर रही है. वे मुझे गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.’
Also Read: SC में याचिका दायर होने के बाद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई सामने, खुद को बताया देश की सबसे शक्तिशाली महिलाउन्होंने आगे राजनीति और मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए कहा, ‘इस देश में इस तरह की मॉब लिंचिंग खुले तौर पर हो रही है, अगर मेरे पास सुरक्षा नहीं होती तो क्या होता? स्थिति अविश्वसनीय है. यहां बहुत सारे पुलिस वाले हैं, लेकिन फिर भी मेरी कार को जाने की अनुमति नहीं है. क्या मैं कोई राजनेता हूँ? यह व्यवहार अविश्वसनीय है. बहुत सारे लोग मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं और यह स्थिति उसी का परिणाम है. अगर पुलिस यहां नहीं होती तो वे खुलेआम लिंचिंग कर रहे होते. धिक्कार है इन लोगों पर!’
कंगना रनौत ने फॉलोअप वीडियो डालते एक महिला का हाथ पकड़े उनसे बात करते हुए भी देखा गया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हुं और पंजाब से निकल गई हुं. मुझे सावधानी से यहां से निकालने के लिए पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का शुक्रिया.
कंगना रनौत ने हाल ही में कृषि कानून को लेकर की जा रही किसानों के विरोध की तुलना खालिस्तानी आंदोलन से की थी. जिसके बाद से उनको लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसपर उन्होंने एफआइआर भी दर्ज करवाई थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म थलाइवी में नजर आई थी. यह फिल्म काफी चली थी वहीं कंगना की एंक्टिग की जमकर तारीफ हुई थी. इसके अलावा मौजूदा समय में वे धाकड़, तेजस और टीकू वेड्स शेरू जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.
Also Read: कंगना रनौत को जान से मारने की मिली धमकी, दर्ज कराया FIR, कहा- गीदड़ भभकी से नहीं डरतीPosted By Ashish Lata