Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बिहार के गया शहर के कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के एक नेता ने गया कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया है. कंगना रनौत के साथ-साथ ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेश्वरी और ट्विटर कॉल डायरेक्टर महिमा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे देश में सामाजिक नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनके खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने चुनाव की फोटो को प्रयोग में लाकर तीन दिसंबर को ट्वीट किया जिसमें उन्हें आजाद कश्मीर बताया गया है.
कंगना की इस तरह की टिप्पणी करके उपेंद्र कुशवाहा के मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने का काम किया है जो काफी शर्मनाक है. कंगना रनौत के ट्वीट से आहत होकर जिला कोर्ट गया में कंगना के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है दरअसल, कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेताओं के पुरानी फोटो को लुटियंस, लिबरल, जिहादी, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, कम्युनिष्ट और खालिस्तानी बताया गया था.
इसके विरुद्ध कल 18/12/2020, दोपहर 12:30 बजे सिविल कोर्ट, पटना में रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री @fazalmallick जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामबिहारी सिंह (अधिवक्ता) जी, अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। https://t.co/kHqiHsXcbZ pic.twitter.com/SpwuunCnQK
— Rashtriya Lok Janata Dal (@RLJDofIndia) December 17, 2020
वहीं, ट्वीट में भी नेताओं को टुकड़े टुकड़े गैंग का नया स्टार कहा था. उस फोटो को किसी फनी सिंह ने शेयर किया था. कंगना रनौत की इस हरकत पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवा किया था. उन्होंने 4 दिसंबर को ट्वीट कर कहा था कि रालोसपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा की तस्वीर का दुरुपयोग करने से आपको राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा ! कंगना रनौत जी, क्या आपको इतनी समझ है ?
इधर, गुरुवार को रालोसपा ने एक बयान जारी कर कहा कि कंगना रनौत के खिलाफ शुक्रवार को सिविल कोर्ट, पटना में रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव फजल मलिकऔर अ्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामबिहारी सिंह (अधिवक्ता) जी, अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे.
Also Read: DL या इंश्योरेंस, 31 दिसंबर तक अपडेट कराना जरूरी, नहीं तो इतना जुर्माना कि भूल जाएंगे ड्राइविंग
Posted by: utpal kant