महात्मा गांधी को लेकर कंगना रनौत का विवादित ट्वीट, सोशल मीडिया पर घमासान!
kangana ranaut controversial tweet on mahatma gandhi after meghan markle interview actress trolled on social media bud : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों और अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार उनके पोस्ट पर विवाद मच जाता है, एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है.
Kangana Ranaut controversial tweet on Mahatma Gandhi : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों और अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार उनके पोस्ट पर विवाद मच जाता है, एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कंगना रनौत ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि महात्मा गांधी भी बुरे पिता थे, उन्होंने भी कई बार अपनी पत्नी को घर से निकाला.
उन्होंने ट्वीट किया,’ महात्मा गांधी पर अपने ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था, कई जगह इस बात का उल्लेख है कि उन्होंने अपनी पत्नी को घर में शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल दिया था, वह एक महान नेता थे जो एक महान पति नहीं हो सकते लेकिन दुनिया माफ कर रही है जब एक आदमी की बात आती है.’ उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में घमासान मच गया है. यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Mahatma Gandhi was accused of being a bad parent by his own children, there are various mentions of him pushing his wife out of the house for refusing to manually clean guets toilets, he was a great leader may not a great husband but the world is forgiving when it comes to a man
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 12, 2021
इससे पहले कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मेगन मार्केल (Meghan Markle) के इंटरव्यू को लेकर अपनी बात रखी थी और क्वीन का सपोर्ट किया था. उन्होंने लिखा,’ बीते कुछ दिनों से, लोगों ने खूब गॉसिप की, जज किया, ऑनलाइन एक पक्षीय कहानी के आधार पर कीचड़ उछला, मैंने कभी वो इंटरव्यू नहीं देखा, क्योंकि सास, बहू और साजिश जैसी चीजें मुझे उत्तेजित नहीं करती. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि एक महिला एकमात्र शासक है जो इस विश्व पर राज करती है.’
For few past days, people gossiped, judged, online lynched a family based on one sided story at the cost of a family, I never saw the interview as sass, bahu, sajish type stuff never excites me. All I want to say is one woman the only ruling Monarch left on this globe (cont) pic.twitter.com/1RNlz9QND1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 12, 2021
May not be an ideal MIL/wife/sister,but she is a great Queen,she carried forward her father’s dream, saved the crown better than any son could have. We can’t play every role to perfection even if we excel at one should be enough. She saved the crown. Let her retire like a Queen.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 12, 2021
उन्होंने एक और ट्रवीट में लिखा,’ वो एक आदर्श MIL / पत्नी / बहन नहीं हो सकती है, लेकिन वह एक महान रानी हैं, उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर ताज को संभाला. हम प्रत्येक भूमिका को पूर्णता के लिए नहीं निभा सकते, भले ही हम एक पर पर्याप्त हों. उन्होंने ताज बचा लिया. उन्हें रानी की तरह सन्यास लेने दो.’
Also Read: अध्ययन सुमन का हुआ ब्रेकअप, एक्स गर्लफ्रेंड के इन आरोपों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि, कंगना रनौत ने ये ट्वीट मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के ओप्रा विन्फ्रे को दिए इंटरव्यू के बाद किया है. इस इंटरव्यू में मेगन मार्कल ने शाही परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि, शाही परिवार नहीं चाहता था कि वो इस घर की बहू बनें. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि, वे लोग इस बात को लेकर चिंता में थे कि उनका और प्रिंस के होनेवाले बच्चे का रंग काला होगा.