Kangana Ranaut: बीजेपी के टिकट पर चुनावी रण में उतरेंगी कंगना रनौत? जेपी नड्डा ने दिया ये बयान
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्टिंग के बाद कंगना रनौत अब राजनीति में अपना जोहर दिखाएंगी और बीजेपी के टिकट पर वह चुनावी रण में उतरेंगी.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख सियासी दलों ने कमर कस ली है. हिमाचल की सत्ता पर एक बार फिर से काबिज होने के सपने देख रही बीजेपी इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी का दावा है कि हिमाचल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इन सबके बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्टिंग के बाद कंगना रनौत अब राजनीति में अपना जोहर दिखाएंगी और बीजेपी के टिकट पर वह चुनावी रण में उतरेंगी.
कंगना रनौत को लेकर जेपी नड्डा ने कही ये बात
हिमाचल प्रदेश के शिमला में आजतक की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इन दौरान जेपी नड्डा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का बीजेपी में स्वागत किया. साथ ही स्पष्ट किया कि उन्हें चुनावी रण में उतारने का फैसला पार्टी लेगी. कंगना रनौत के राजनीति में आने के संकेत पर जेपी नड्डा ने कहा, हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि वो आएं. वो पीएम मोदी के कामों से प्रभावित हैं. उनका बीजेपी में स्वागत, अभिनंदन है. वहीं, कंगना के चुनाव लड़ने के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, यह निर्णय मेरे अकेले का नहीं हो सकता है. कंगना पार्टी में आएं, उस समय पार्टी निर्णय निर्णय लेगी. किसी को भी हम कंडीशनल नहीं लेते हैं. हम किसी से कोई कमिटमेंट करके शामिल नहीं करते हैं.
कंगना ने मंडी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
बता दें कि कंगना रनौत ने शनिवार दोपहर में ही पंचायत आजतक के मंच पर चुनाव लड़ने के लिए खुद को तैयार बताया और मंडी सीट से 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. वहीं, कंगना रनौत की इमरजेंसी और कांग्रेस विरोधी विचारधारा के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यहां सबके लिए जगह है. लेकिन, किसे किस जिम्मेवारी पर काम करना है, यह पार्टी को तय करना है.