Kangana Ranaut ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कसा तंज, कहा ‘ये लोग जो है बिल्कुल जहरीले…’

Kangana Ranaut ने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए, उन्हें 'जहरीला' बताया. बता दे कि एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

By Sheetal Choubey | August 28, 2024 3:27 PM

Kangana Ranaut अक्सर अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक बड़ा बयान सामने आ रहा है, जिसमने वह बॉलीवुड इंडस्ट्री पर तंज कसते नजर आ रही हैं. आइए बताते हैं इसके पीछे की पूरी बात.

कंगना ने अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े की प्रशंशा की

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में व्यस्त है इसी बीच वह द बॉम्बे जर्नी के एपिसोड में नजर आए जिसमें उन्होंने बताया की किस तरीके से बॉलीवुड इंडस्ट्री उनकी फिल्म के बारे में कोई बात नहीं कर रही है. दरअसल, कंगना रनौत ने अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े के साथ इमरजेंसी में काम करने और उनके अच्छे व्यवहार के बारे में बात की.

Also Read: Kangana Ranaut ने अपने मैरिज प्लांस पर किया खुलासा, कहा ‘एक साथी होना…’

Also Read: Kangana Ranaut: किसानों पर विवादित बयान देकर बुरी फंसी कंगना रनौत, जेपी नड्डा ने किया तलब

कंगना ने इंडस्ट्री के लोगों को जहरीला कहा

कंगना रनौत ने इस दौरान इंडस्ट्री के बाकी लोगों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह लोग जो है बिल्कुल जहरीले एनवीएस है, लेकिन अनुपम जी सुरेश को देखिए. उनको आप बुलाए विर्निम्रता से वह आएंगे! कभी भी यह नहीं है कि नहीं आएंगे. मैंने आज ऐसी कोई भी फिल्म ऐसी नहीं है, जिसकी मैंने तारीफ नहीं की जो काबिलियत तारीफ हो वह चाहे किसी की भी हो.”

‘कैसे छुप के बैठे हुए हैं…’

कंगना रनौत ने आगे कहा, “लेकिन यह लोगों को देखिए आप. कैसे छुप के बैठे हुए हैं कि इमरजेंसी आई हुई है अब हम कुछ बोलेंगे नहीं. ऐसे जहर से भरे हुए ऐसी बीवी से भरे हुए. क्योंकि उनको सब आसानी से मिला हुआ है. उन्होंने इसके लिए कोई मेहनत नहीं किया है. उनको लगता है कि हम जिम जाते हैं, हम करते तो है हार्ड वर्क!

इमरजेंसी कब रिलीज होगी?

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके लगाए गए देश में इमरजेंसी के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी.

Next Article

Exit mobile version