14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: कंगना रनौत का शो आज से होगा शुरू, जानें कहां कितने बजे मिल पायेंगे कैदियों से…

कंगना रनौत और एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप के कानूनी संकट में फंसने के एक दिन बाद, हैदराबाद की एक अदालत ने स्थगन आदेश रद्द कर दिया.

कंगना रनौत और एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप के कानूनी संकट में फंसने के एक दिन बाद, हैदराबाद की एक अदालत ने स्थगन आदेश रद्द कर दिया और शो को योजना के अनुसार स्ट्रीम करने की अनुमति दी. हैदराबाद के एक बिजनेसमैन सनोबर बेग ने हैदराबाद के सिटी सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और लॉक अप पर उनके आइडिया को चुराने का आरोप लगाया था. द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बेग ने दावा किया कि लॉक अप द जेल नामक एक शो के उनके विचार पर आधारित है. हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद शो रविवार से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

रात 10 बजे यहां देख पायेंगे शो

लॉक अप की स्ट्रीमिंग 27 फरवरी को रात 10 बजे ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होगी. कंगना ने शो का नया पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, देखिए लॉक अप आज रात 10 बजे @altbalaji पर और @mxplayer. इस अत्याचारी खेल को देखने के लिए अपना अलार्म सेट करें और हो जाओ तैयार. यानी ये कंफर्म हो गया है कि शो आज रात से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

इन कंटेस्टेंट के नाम हो चुके हैं कंफर्म

अब दर्शक रविवार रात से इस शो को देख पाएंगे. इस शो में 16 प्रतियोगी बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. शो के लिए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे, रेसलर बबीता फोगाट, अभिनेत्री निशा रावल और टेलीविजन अभिनेता करणवीर बोहरा के नामों की पुष्टि हो चुकी है. शो के प्रोमो में उनकी झलक दिखाई गई है.

Also Read: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन में नजर आ सकती हैं शिवांगी जोशी, एक्शन अवतार में दिखायेंगी दम
ओटीटी में एंट्री के लिए रोमांचित हूं

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, “मैं इस तरह की अनूठी और शानदार अवधारणा के साथ ओटीटी में एंट्री करने के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं. ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर दोनों का पैमाना और पहुंच बहुत बड़ी है. मुझे यकीन है कि यह शो मुझे एक बेहतरीन अनुभव देगा. मेरे प्रशंसकों के साथ संपर्क में रहने और लॉक अप के मेजबान के रूप में उनका मनोरंजन करने का अवसर. मैं बॉस लेडी एकता को हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वह हमेशा ऐसी रही है जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं और बहुत सम्मान करता हूं. मुझे खुशी है कि वह मेरे साथ मेरे ओटीटी डेब्यू के लिए भी है. मेरे सभी प्रशंसकों के लिए, अब तक के सबसे फीयरलेस शो के लिए तैयार हो जाइए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें