Kangana Ranaut पर पहले भी इन विवादों को लेकर हो चुका है FIR दर्ज, एक्ट्रेस का है विवादों से पुराना नाता

कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस पर कई बार इन सभी चीजों को लेकर एफआईआर भी दर्ज हो चुका है. अब कंगना को भारत की आजादी वाले बयान पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 11:59 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री इंडस्ट्री की सबसे विवादित अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अक्सर ऐसे बयान देती है, जो किसी को भी रास नहीं आता है और उनके खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो जाते हैं. एक्ट्रेस पर कई बार एफआईआर भी दर्ज हो चुका है. बावजूद इसके वह बाज नहीं आती. हाल ही में कंगना ने एक निजी इंटरव्यू में कह दिया था कि ‘1947 में जो मिली वो आजादी नहीं थी, वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है’

उनके इस बयान के बाद से राजस्थान के पांच शहरों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की कई है. यही नहीं कई लोगों ने तो उनपर क्रांतिकारियों का अपमान करने और संविधान का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगाया है. हालांकि अभिनेत्री को इससे पहले में कई बार देशद्रोही का टैग दिया जा चुका है.

हिंसा भड़काने का आरोप

बंगाल चुनाव के दौरान कंगना ने कहा था कि , ‘ये भयानक है, इस गुंडई को खत्म करने के लिए हमें इससे बड़े लेवल पर गुंडई दिखाने की जरूरत है. वो एक दानव की तरह हैं, जिसे खुला छोड़ दिया गया है. मोदी जी, उन्हें काबू करने के लिए कृपया अपना 2000 के दशक की शुरुआत वाला विराट रूप दिखाइए.’ इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Also Read: जोधपुर: कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आजादी पर दिए बयान के खिलाफ महिला कांग्रेस ने थाने में दी शिकायत
किसानों को कहा था आतंकवादी

पंजाब में कृषि बिल के दौरान कंगना ने किसानों को आंतकवादी कह दिया था. जिसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था. कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी कई अपमानजनक शब्द कहे थे.

जावेद अख्तर ने किया था मानहानि का केस

कंगना ने जावेद अख्तर पर भी कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद जावेद ने एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ इंडियन पैनल कोड के सेक्शन 499 (मानहानि) और सेक्शन 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत आरोप लगाए थे.

ऋतिक रोशन ने दर्ज करवाई थी FIR

मणिकर्णिका की कहानी चुराने के आरोप में भी किताब ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के लेखक आशीष कौल ने एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. ऋतिक रोशन ने भी कंगना पर साइबर स्टॉकिंग और हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया था.

Also Read: “भीख में आज़ादी” वाले बयान पर पर भड़के यूजर, कहा- पैसों के लिए चड्ढी पहनने वाली कंगना आजादी पर सवाल उठा रही

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version