Kangana Ranaut : कंगना रनौत के राजनीति में कदम रखने के बाद से ही उनके एक्टिंग करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अब कंगना ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है.. हाल ही में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर मंडी लोकसभा चुनाव जीता और अब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं.
क्या कंगना अब एक्टिंग छोड़ेंगी?
जब से कंगना ने राजनीति में कदम रखा है, तब से उनके फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह अब फिल्मों से दूर हो जाएंगी? इस पर कंगना ने अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, “क्या मैं एक्टिंग जारी रखूंगी या नहीं, यह एक ऐसा सवाल है जिसका फैसला लोग करेंगे. मैंने कभी यह नहीं कहा कि मुझे नेता बनना है. लोगों ने मुझे चुना, और अगर आगे भी लोग मुझे फिल्मों में देखना चाहते हैं और मुझे इसमें सफलता मिलती है, तो मैं इसे जारी रखूंगी.
राजनीति में सफलता का असर
कंगना ने यह भी कहा कि अगर उन्हें राजनीति में ज्यादा सक्सेस मिलती है और वह वहां ज्यादा जरूरी महसूस करती हैं, तो वह वहां अपना ज्यादा समय देंगी. उन्होंने कहा, “हम वहां जाते हैं जहां हमें जरूरत होती है और सम्मान मिलता है. मेरे पास कोई पक्की योजना नहीं है कि मैं कहां जाऊंगी. मैं वहीं रहूंगी जहां मुझे जरूरत महसूस होगी.
Also read:फिल्मों से अलग है राजनीति की कंगना
मंडी लोकसभा सीट पर शानदार जीत
बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों के अंतर से हराया. चुनाव जीतने के अगले ही दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF अधिकारी ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी कर अपने फॉलोवर्स को सुरक्षित होने की जानकारी दी.
इमरजेंसी: कंगना की नई फिल्म
कंगना जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद, कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की. फिल्म में अनूपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर और स्व. सतीश कौशिक जैसे दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया है और इसे जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
कंगना का फ्यूचर: एक्टिंग या राजनीति?
कंगना ने साफ कर दिया है कि उनका फ्यूचर किस दिशा में जाएगा, यह उनके फैंस और उनकी फिल्मों की सफलता पर निर्भर करेगा. अगर लोग उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं और उनकी फिल्में सफल होती हैं, तो वह एक्टिंग जारी रखेंगी. अगर उन्हें राजनीति में अधिक सफलता मिलती है और वह वहां ज्यादा जरूरी महसूस करती हैं, तो वह वहां अपना योगदान देती रहेंगी. कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें किसी खास योजना की जरूरत नहीं है, वह वहां जाएंगी जहां उनकी जरूरत होगी.
अब फिल्म इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट बताये गा की कंगना अपनी बॉलीवुड की जर्नी जारी रखेंगी या पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाएगी, कंगना एक कमाल कीए एक्ट्रेस हैं और नेशनल अवार्ड विनर भई रह चुकी है, उनकी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है, जो काफी इंट्रेस्टिंग और ग्रिपिंग है, कंगना को फिल्म से काफी उम्मीद है.
Entertainment Trending videos