Kangana Ranaut पहुंचीं खार पुलिस स्टेशन, सिख समुदाय के खिलाफ विवादित पोस्ट को लेकर दर्ज होगा बयान
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले दिनों सिख समुदाय के खिलाफ एक विवादित पोस्ट शेयर किया था. अब इस मामले में एक्ट्रेस अपना बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में फंस जाती है. बावजूद इसके कंगना अपने बेबाक पर्सनालिटी दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती है. अब एक्ट्रेस मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. दरअसल, कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ एक विवादित पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद 23 नवंबर को अमरजीत संधू नाम के एक शख्स ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. अब जांच अधिकारी इस मामले में कंगना के बयान को रिकॉर्ड करेंगे.
जहां कंगना रनौत ने इस महीने की शुरुआत में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए मुबंई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. अभिनेत्री को खार पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था. हालांकि, पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि वे अभिनेत्री को इस मामले में गिरफ्तार नहीं करेंगी.
Mumbai: Actor Kangana Ranaut appeared before Khar Police to record her statement in connection with a social media post on farmers. pic.twitter.com/UWae7b8A3r
— ANI (@ANI) December 23, 2021
प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ताओं को कंगना की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मिली थी, जिसमें लिखा था, “खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला को मत भूलना. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था. उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो. उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए. उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.”
प्राथमिकी में आगे कहा गया है कि उपरोक्त बयानों ने सिख धर्म, आस्था और उनकी मान्यताओं का अपमान किया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा के सदस्यों ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि कंगना ने जानबूझकर किसानों के विरोध को खालिस्तानी आंदोलन के रूप में चित्रित किया और समुदाय को आतंकवादी भी करार दिया. खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काबदुले ने अभिनेत्री के खिलाफ धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Posted By Ashish Lata