बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन में हैं. हाल ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुल कर बातें की. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बताया था. अब एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया हे कि फिल्म संजू पहले उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था.
कंगना ने बताया, ‘रणबीर कपूर संजू का ऑफर लेकर मेरे घर आया था, लेकिन मुझे फिल्म में अपना रोल पसंद नहीं आया. उस फिल्म में मेरे लायक करने के लिए कुछ ज्यादा काम नहीं था, इसलिए मैंने रणबीर को मना कर दिया. सोचो ज़रा दूसरी कौन-सी अभिनेत्री उन्हें मना करती?’
कंगना ने कहा, ‘पर मैं हमेशा मानती हूं कि मैं आज यहां इस वजह से नहीं कि मैंने फिल्मों में काम किया है, बल्कि मैं यहां उन फिल्मों की वजह से पहुंची हूं जिनमें मैंने काम नहीं किया. मुझे सुल्तान करने के लिए भी ऑफर आया था, लेकिन मैंने नहीं किया. मुझे याद है मेरे न कहने के बाद आदित्य चोपड़ा ने मुझे कॉल किया और कहा ‘मैं तुम्हारे साथ फिर कभी काम नहीं करूंगा. तो हां, ये सब मेरे साथ हुआ है.’
कंगना रनौत ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो भविष्य में अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला का किरदार अदा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने मधुबाला जी को हमेशा ही पसंद किया है. इसलिए मैं उनके रोल को स्क्रीन पर निभाना पसंद करूंगी और चाहूंगी कि दिलीप कुमार का रोल आमिर खान निभाएं. अनुराग बसु रणबीर कपूर को लेकर किशोर कुमार की बायोपिक बनाने वाले थे और मुझे मधुबाला का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन फिल्म बनी नहीं. पर अब, मैं उनके किरदार को स्क्रीन पर निभाना ज़रूर पसंद करूंगी.’
बता दें कि 2018 में रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सोनम कपूर, दिया मिर्जा, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा भी अहम रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी.
इससे पहले कंगना ने पिंकविला को बताया था कि, ‘मेरे पास कोई ऐसा नहीं है जो मेरी एनर्जी को कम कर सके. मैं इसके लिए कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती. मैं अपने आप में पूरी हूं. इसलिए मुझे मेरी जिंदगी में मेरे जैसा ही कंप्लीट शख्स चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, ”मैं हमेशा से अपनी आजादी के नशे में रही हूं. जब मैं केजुअल डेट करती थी उस समय भी में उस शख्स के साथ बेड शेयर नहीं कर पाती थी. मैं आधी रात को उठकर अपने कमरे में चली जाती थी. ‘