बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सिख समुदाय पर कुछ अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीते मंगलवार को सिख समुदाय ने एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था. जिसके जवाब में अब कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.
कंगना रनौत की ओर से पोस्ट की गई यह फोटो कई साल पुरानी है. इस तसवीर में एक्ट्रेस हाथ में ड्रिंक लिए दिख रही है. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, एक और दिन, एक और एफआईआर, अगर वे मुझे गिरफ्तार करने आते है, तो घर पर मेरा मूड कुछ ऐसा होगा…
रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, दादर के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के अमरजीत सिंह संधू और सुप्रीम काउंसिल नवी मुंबई गुरुद्वारा के अध्यक्ष जसपाल सिंह सिद्धू ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर र्दज करवाई है.
Also Read: कंगना रनौत की फिर बढ़ी मुश्किल, किसानों को खालिस्तानी बताने पर एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई में FIR दर्जकंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. वहीं अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यही नहीं कंगना रनौत के खिलाफ शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कंगना सांप्रदायिक नफरत फैला रही हैं और विशेष रूप से एक समुदाय (सिख) को निशाना बना रही हैं, प्रदर्शनकारी किसानों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही हैं.
कंगना रनौत ने एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार को घुमा सकते हैं, लेकिन एक महिला को न भूलें…एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इन को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था.. चाहे उसने इस देश को कितना भी कष्ट दिया हो … उसने हर कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया. खुद का जीवन … लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिया.
Also Read: कंगना रनौत के भीख में मिली आजादी वाले बयान पर मुकेश खन्ना भड़के, कहा- क्या ये पद्म अवार्ड का साइड इफेक्ट है?Posted By Ashish Lata