Loading election data...

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना का बड़ा बयान, बॉलीवुड में टैलेंट को किस तरह किया जाता है ट्रीट

कंगना रनौत ने खुलासा किया कि बॉलीवुड में टैलेंटेड लोगों को कैसे परेशान किया जाता है और उनके करियर को बर्बाद करने की साजिश रची जाती है.

By Sahil Sharma | August 28, 2024 3:26 PM

Kangana Ranaut : बॉलीवुड की क्वीन यानी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री और खासकर करण जौहर के खिलाफ खुलकर बोलने से कभी पीछे नहीं हटतीं. कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है और वह इसकी प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे ही इस फिल्म कि प्रमोशन कि दौरान कंगना ने एक बड़ा बयान दिया है.

बॉलीवुड में टैलेंटेड लोगों का फ्यूचर

कंगना रनौत ने कई बार बॉलीवुड में नेगेटिव पीआर के बारे में बात की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधा. कंगना ने कहा कि यहां टैलेंटेड लोगों की कदर नहीं की जाती. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में टैलेंटेड लोगों के साथ कैसे बिहेव किया जाता है.

Kangana ranaut

Also read: Mahima Chaudhary: इस वजह से 5 साल बाद कंगना की इमरजेंसी से एक्टिंग में की वापसी

टैलेंट के खिलाफ चलने वाला खेल

कंगना, जो अक्सर विवादों में रहती हैं, ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बारे में भी बात की. उन्होंने क्लियर वर्ड्स में कहा, “मुझे बस कुछ ही लोगों से प्रॉब्लम है. अगर आप देखें, तो मैंने इलेक्शन जीता और जो प्यार मुझे इंडस्ट्री से मिलता है, वह मेरी बात साबित करता है.

खुलकर होती है टैलेंट की बर्बादी

कंगना ने आगे कहा, बॉलीवुड आज एक ऐसी जगह बन चुका है जहां आप कोई उम्मीद नहीं रख सकते. पहले तो उन्हें टैलेंट से जलन होती है. जिसको भी वह टैलेंटेड देखते हैं, उसे या तो पीछा करके खत्म कर देते हैं या उसका करियर बर्बाद कर देते हैं. वे उन्हें बदनाम करने के लिए गंदा पीआर करते हैं. कंगना ने बताया कि यह सब छुपकर नहीं, बल्कि खुलेआम होता है.

क्या कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी की बायोपिक है?

नहीं, कंगना ने क्लियर किया है कि यह फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है. यह एक अलग कहानी पर आधारित है जिसमें कंगना इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. 

अपकमिंग इमरजेंसी फिल्म 

कंगना ने यह भी क्लियर किया कि वह फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं, लेकिन यह फिल्म उनकी बायोपिक नहीं है. कंगना कि यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में कंगना के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस थलपड़े, और दिवंगत सतीश कौशिक इंपोर्टेंट रोल्स में नजर आयेंगे.

Also read: Kangana Ranaut : क्या बॉलीवुड की क्वीन अब एक्टिंग छोड़ेंगी, एक्ट्रेस ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Next Article

Exit mobile version