14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanguva Advance Booking: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म का एडवांस बुकिंग में क्या है हाल, जाने अब तक बिके कितने टिकट 

लंबे समय से बज्ज में बनी हुई फिल्म कंगुवा जल्द बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है, फिल्म की एडवांस बुकिंग अब अमेरिका में शुरू हो गई है, आइए जानते है की आखिर अब तक कितने टिकट बेच चुकी है ये फिल्म.

कंगुवा USA बॉक्स ऑफिस अपडेट 

Kanguva Advance Booking: सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. तमिल सिनेमा के इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर भारत और विदेशों में दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. फिलहाल फिल्म की अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां अभी तक करीब 3800 टिकट बिक चुकी हैं, जिससे 83,000 यूएस डॉलर की कमाई हुई है. 

कितने थिएटर्स में होगी कंगुवा की स्क्रीनिंग?

फिल्म की एडवांस बुकिंग 400 से ज्यादा स्थानों पर खुली है और लगभग 1080 शो अमेरिका में किए जाएंगे. इस आंकड़े के अनुसार, सूर्या की इस फिल्म का यह एक ठीक-ठाक शुरुआत है, लेकिन अभी भी इसे एक अच्छे बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के लिए अगले 6 दिनों में अपनी बुकिंग्स में बढ़ोतरी की जरूरत है.

Kanguva Advance Booking
Kanguva

भारत में बम्पर ओपनिंग की उम्मीद

निर्देशक शिवा की इस फिल्म को भारत में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. भारतीय दर्शकों के बीच कंगुवा को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है, और यह सूर्या की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है. जैसे ही भारतीय बाजार में एडवांस बुकिंग शुरू होगी, फिल्म के पहले दिन की कमाई का अंदाजा और स्पष्ट हो जाएगा.

क्या आमरण से मुकाबला कर पाएगी कंगुवा ?

कोलिवुड में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म आमरण पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता की लहर बना चुकी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगुवा उसके आगे टिक पाएगी और खासकर उत्तर भारतीय दर्शकों को अपने साथ जोड़ पाएगी. सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ मिलने पर फिल्म को अच्छे थिएट्रिकल रिटर्न की उम्मीद है.

दूसरा भाग भी है तैयार

कंगुवा को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहले भाग में बॉबी देओल मुख्य विलेन की भूमिका में हैं, और फैंस के बीच यह सवाल बना हुआ है कि क्या अगले भाग में भी उनका किरदार रहेगा या कोई नया विलेन इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

Also read:Kanguva: तीन अलग-अलग किरदारों में सूर्या…एक हीरो, तीन कहानिया…अनदेखे ट्विस्ट का तूफान

Also read:Kanguva Release Date: विलेन बनकर सूर्या से भिड़ेंगे बॉबी देओल, इस दिन थियेर्ट्स में रिलीज होगी कंगुवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें