18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanguva Advance Booking: फिल्म की एडवांस बुकिंग ने मचाया भौकाल, लाखों में बिके टिकट, जानें कितनी हुई कमाई

फिल्म कंगुवा की एडवांस बुकिंग ने लाखों में टिकट बिक्री से तगड़ी कमाई की है. 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज के साथ यह एक बड़ी फिल्म होगी. जाने अब तक कितनी हुई कमाई.

Kanguva Advance Booking: साउथ के सुपरस्टार सुरैया की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा की एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई हो रही है. खबरों के अनुसार, फिल्म ने अब तक 51,978 टिकट बेचकर तमिल वर्जन से ही 92.67 लाख रुपये की कमाई कर ली है. अगर ब्लॉक्ड सीट्स को भी जोड़ा जाए, तो इसकी कुल कमाई 2.31 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है, जैसा कि Sacnik के रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है.

अलग-अलग राज्यों से हुई कमाई

फिल्म ने अलग अलग राज्यों से बड़ी रकम कमाई है, जहां फिल्म ने आंध्र प्रदेश: 20.23 लाख रुपये और ब्लॉक्ड सीट्स से 46.35 लाख रुपये की वही कर्नाटक में ये नंबर 13.96 लाख रुपये और ब्लॉक्ड सीट्स से 71.86 लाख रुपये रहा, तमिलनाडु की अगर बात करे तो ये आंकड़ा 39.08 लाख रुपये और ब्लॉक्ड सीट्स से 69.58 लाख रुपये रहा, बेंगलुरु में इस फिल्म ने 9.63 लाख रुपये कमाए, ब्लॉक्ड सीट्स से 47.77 लाख रुपये, जबकि चेन्नई में 5.28 लाख रुपये, ब्लॉक्ड सीट्स से 8.15 लाख रुपये की कमाई हुई. कोयंबटूर में फिल्म ने 6.52 लाख रुपये ब्लॉक्ड सीट्स से 7.97 लाख रुपये और विशाखापत्तनम में 2.04 लाख रुपये ब्लॉक्ड सीट्स से 2.72 लाख रुपये कमाए.

Kanguva Advance Booking
Kanguva

10,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

फिल्म को वर्ल्डवाइड 10,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. स्टूडियो ग्रीन के प्रोड्यूसर G धनंजेयन ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, हम बेहद एक्साइटेड हैं. तमिलनाडु में ही 700 से ज्यादा स्क्रीन्स कन्फर्म हो चुकी हैं. सिर्फ साउथ इंडिया में 2,500 से ज्यादा और नॉर्थ इंडिया में 3,000-3,500 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया जाएगा.

2D और 3D दोनों में होगी रिलीज

कंगुवा फिल्म को 2D और 3D दोनों फॉर्मेट्स में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में सुरैया डबल रोल में नजर आएंगे एक तरफ कंगुवा और दूसरी तरफ फ्रांसिस थियोडोर के रूप में. फिल्म में बॉबी देओल, दिशा पाटनी , नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवाई सरला और आनंदराज जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं.

Also read: Kanguva Trailer Review: सूर्या का जबरदस्त एक्शन और डुअल रोल ने बढ़ाई फिल्म की एक्साइटमेंट, जाने क्या कुछ है फिल्म में नया 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें