21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanguva: बॉबी देओल ने फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं निर्देशक या निर्माता नहीं…

Kanguva: शिव की तमिल एक्शन फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. 14 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म का टोटल कलेक्शन महज 70.02 करोड़ रहा. अब बॉबी देओल ने मूवी के फ्लॉप होने पर बात की.

Kanguva: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म में सूर्या जहां डबल रोल में नजर आए. वहीं बॉबी देओल ने इसमें विलेन का रोल निभाया था. क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद मूवी 100 करोड़ तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. इसका टोटल कलेक्शन 70.02 करोड़ रहा, जो उम्मीद से काफी कम है. अब बॉबी देओल ने असफलता पर बात की है.


कंगुवा के फ्लॉप होने पर क्या बोले बॉबी देओल

बॉबी देओल ने तमिल फिल्म कंगुवा के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर बात की. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “मैं हर प्रोजेक्ट में अपना बेस्ट देता हूं, लेकिन रिजल्ट मेरे हाथ में नहीं है. मैं निर्देशक या निर्माता नहीं हूं. मैं सिर्फ अपना किरदार निभाने वाला अभिनेता हूं. जब चीजें काम नहीं करतीं तो निराशा होती है, लेकिन असफलता अभिनेता की जर्नी का एक हिस्सा है. मुझे कंगुवा में अपनी भूमिका पर गर्व है और मैं उस तरह का किरदार निभाने की कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था. अगर मुझे पता होता कि कौन सी फिल्में सफल होंगी, तो मैं केवल उन्हीं को चुनूंता, लेकिन रियल लाइफ में ये मुमकिन नहीं है.

कंगुवा इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

सूर्या और बॉबी देओल की एक्शन ड्रामा जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. जी हां फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ओटीटी दिग्गज ने इंस्टाग्राम इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. उन्होंने लिखा, कंगुवा की स्ट्रीमिंग 8 दिसंबर से प्राइम वीडियो शुरू होगी. सूर्या और बॉबी के अलावा दिशा पटानी, रेडिन किंग्सले, योगी बाबू, केएस रविकुमार, नटराजन सुब्रमण्यम ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

Also Read- Kanguva OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी कंगुवा, नोट कर लें डेट

Also Read- Kanguva: प्रोड्यूसर ने फिल्म कंगुवा के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सूर्या को लेकर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें