26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanguva Box Office: सिर्फ 5 दिन में अपनी पिछली फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़, सूर्या की फिल्म ने बनाई टॉप 10 हिट फिल्मों की लिस्ट में जगह

सूर्या की फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में 56.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह 2024 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

Kanguva Box Office: सूर्या की लेटेस्ट फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर भारी दबाव झेल रही है. फिल्म को 300 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ बनाया गया है. 5 दिनों में कंगुवा ने भारत में 56.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. हालांकि यह आंकड़े अच्छे हैं, लेकिन बड़े बजट और दिवाली पर रिलीज अन्य बड़ी फिल्मों जैसे सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और अमरन के कारण इसका परफॉर्मेंस प्रभावित हुआ.

डे वाइज कलेक्शन: 5 दिनों का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस

पहला दिन: 24 करोड़

दूसरा दिन: 9.5 करोड़

तीसरा दिन: 9.85 करोड़

चौथा दिन: 10.25 करोड़

पांचवा दिन: 3.15 करोड़
कुल कमाई: 56.75 करोड़

Kanguva Box Office
Kanguva box office: सिर्फ 5 दिन में अपनी पिछली फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़, सूर्या की फिल्म ने बनाई टॉप 10 हिट फिल्मों की लिस्ट में जगह 2

कंगुवा vs ईटी: सूर्या की पिछली फिल्म का रिकॉर्ड टूटा

कंगुवा ने अपने पांचवे दिन 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की और भारत में अब तक कुल 56.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. यह आंकड़ा सूर्या की 2022 में आई फिल्म एथरक्कुम थुनिंधवन (ET) की 49.1 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई को पार कर चुका है.

2024 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करने के बावजूद, कंगुवा इस साल की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. यह फिल्म अब अरनमनई 4 को पीछे छोड़ने से सिर्फ 11.25 करोड़ रुपये दूर है और 2024 की सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बनने की कोशिश में है.

2024 की टॉप 10 सबसे बड़ी तमिल फिल्में

  1. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम: 257.24 करोड़
  2. अमरन: 189.70 करोड़
  3. वेट्टैयन: 148.32 करोड़
  4. रायन: 94.85 करोड़
  5. इंडियन 2: 83 करोड़
  6. महाराजा: 71.30 करोड़
  7. अरनमनई 4: 68 करोड़
  8. कंगुवा: 56.75 करोड़
  9. अयलान: 49 करोड़
  10. थंगलान: 46.15 करोड़

क्या कंगुवा और ऊपर जा सकती है?

फिल्म को टॉप 7 में आने के लिए 11.25 करोड़ रुपये की और कमाई करनी होगी. हालांकि मौजूदा ट्रेंड और कॉम्पीटिशन को देखते हुए, यह काफी मुश्किल लग रहा है कि कंगुवा इससे ज्यादा आगे बढ़ पाएगी.

Also read: kanguva movie review:खाली बर्तन बहुत शोर मचाते हैं कहावत को चरितार्थ करती है कंगुवा

Also read: Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, मंडे टेस्ट में किसने मारी बाजी, जानें कलेक्शन 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें