17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanguva First Review: सूर्या की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Kanguva First Review: सूर्या और शिवा की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी भी हैं. अगर आप मूवी देखने की सोच रहे हैं, तो यहां रिव्यू पढ़ लें.

Kanguva Movie Review: तमिल सुपरस्टार सूर्या की नई फिल्म कंगुवा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पीरियड ड्रामा में सूर्या को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया गया है. फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी भी हैं. शिवा की ओर से निर्देशित, कंगुवा में हाई ओक्टेन एक्शन सीन्स मौजूद है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाएगा. आइये जानते हैं ट्विस्ट पर नेटिजन्स को कैसी लगी फिल्म.

कंगुवा का पहला रिव्यू आया सामने

कंगुवा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो चल रहा है और दर्शक सिनेमा हॉल से रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “एक दिलचस्प स्क्रिप्ट के साथ दिमाग हिला देने वाले सीन्स और बेहतरीन वीएफएक्स.. सूर्या और बाकी स्टार्स का परफॉर्मेंस कमाल का था.. मनिप्पु वीडियो गाना फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा है… इसे 3डी में देखना मजेदार अनुभव होगा. क्लाइमेक्स, फाइट और कैमियो इस फिल्म के लिए कमियां थे. रेटिंग: 3/5.”

दर्शकों ने फिल्म ने बताया ब्लॉकबस्टर

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#कंगुवा बस मगरमच्छ लड़ाई का इंतजार करें… जबरदस्त बेहतरीन और सीटी मार.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कुछ रिव्यू ब्लास्ट जैसी होती है… यह मेगा ब्लॉकबस्टर है. #कंगुवा 4.75/5.” सूर्या के फैंस ने लिखा, #KANGUVA फर्स्ट हाफ रिपोर्ट, भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखा गया सीन एक्सपीरियंस. बड़े पर्दे पर इसे देखने से न चूकें. ब्लॉकबस्टर वाइब्स.” कांगुवा 2022 के बाद सूर्या की पहली रिलीज है. उन्हें दो आखिरी बार दो फिल्मों जय भीम और सोरारई पोटरू में देखा गया था.

Also Read- Kanguva Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर आएगी सुनामी, ओपनिंग पर सूर्या की फिल्म कमाएगी इतने करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें