Kanguva OTT Release Date: शिव की तमिल एक्शन फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस की ओर से सह-निर्मित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. हाई ओक्टेन एक्शन सीन्स और बेहतरीन क्लाइमैक्स के बावजूद दर्शक इसे थियेटर्स में देखने नहीं पहुंचे. मूवी ने भारत में 70 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड 106 करोड़ से ज्यादा रहा. अगर अभी तक आपने सूर्या की फिल्म नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
सूर्या की कांगुवा इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
सूर्या की कंगुवा 8 दिसंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. एक्शन फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देखने के लिए उपलब्ध होगी. सुपरस्टार सूर्या ने 2 साल बाद कंगुवा से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. फिल्म में सूर्या ने दोहरी भूमिका निभाई थी. वहीं बॉबी देओल विलेन के रूप में काफी खूंखार लग रहे थे. दिशा पटानी ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों का दिल जीता. तीनों के अलावा रेडिन किंग्सले, योगी बाबू, केएस रविकुमार, नटराजन सुब्रमण्यम ने फिल्म में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.
बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई कंगुवा
पहले निर्माता की ओर से भविष्यवाणी की गई थी कि सूर्या स्टारर फिल्म तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. हालांकि खराब वर्ड ऑफ माउथ के कारण एक्शन फिल्म ने अब तक 70 करोड़ रुपये कमाए. ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहा. पहले वीक में कंगुवा ने महज 64.3 करोड़ कमाए, जो उम्मीद के मुताबिक बहुत कम था.
Also Read- Kanguva OTT Release: इस ओटीटी पर दस्तक देगी सूर्या की कंगुवा, इतने करोड़ में बिके स्ट्रीमिंग राइट्स
Also Read- Kanguva: प्रोड्यूसर ने फिल्म कंगुवा के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सूर्या को लेकर…