Kanguva Release Date: विलेन बनकर सूर्या से भिड़ेंगे बॉबी देओल, इस दिन थियेर्ट्स में रिलीज होगी कंगुवा

Kanguva Release Date: बॉबी देओल और दिशा पटानी स्टारर कंगुवा की नई रिलीज डेट आ गई है. एक्शन फिल्म, जो पहले 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, अब 14 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

By Ashish Lata | September 19, 2024 12:14 PM

Kanguva Release Date: शिवा सूर्या की ओर से निर्देशित और बॉबी देओल-दिशा पटानी स्टारर फिल्म कंगुवा की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म जहां पहले 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. वहीं अब ये 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स ने एक्स पर इस खबर की पुष्टि की. एनिमल की सुपर सफलता के बाद बॉबी को स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं.

कब रिलीज होगी बॉबी देओल की कंगुवा

यह अनाउंसमेंट करते हुए कि कांगुवा अब नवंबर में रिलीज होगी, फिल्म के निर्माता स्टूडियो ग्रीन ने एक्स पर लिखा, “द बैटल ऑफ प्राइड एंड ग्लोरी, फॉर द वर्ल्ड टू विटनेस. #कंगुवा का शक्तिशाली शासन 14-11-24 से स्क्रीन पर तूफान ला रहा है. #KanguvaFromNov14.” टीजे ग्नानवेल की रजनीकांत-स्टारर वेट्टैयान के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था, जो दशहरा के वक्त रिलीज होगी. इसी के साथ एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया. जिसमें सूर्या हीरो, तो बॉबी देओल विलेन के रूप में दिखाई दिए.

कंगुवा की रिलीज डेट जानकर फैंस ने दिया कैसा रिएक्शन

जहां कई लोग इस बात से खुश थे कि सूर्या की फिल्म बाल दिवस पर रिलीज होगी, वहीं कुछ लोग यह देखकर निराश थे कि यह दिवाली पर रिलीज नहीं होगी. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “बॉबी देओल को विलेन के रूप में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं… सूर्या के साथ उनकी जोड़ी मजेदार लगने वाली है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार सूर्या के प्रशंसकों को बधाई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है.”

कंगुवा में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा और कौन से स्टारकास्ट हैं मौजूद

कंगुवा में जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज और केएस रविकुमार सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट 2019 में की गई थी और कोविड-19 महामारी के कारण बंद कर दी गई थी. बाद में साल 2022 में फिर से शूटिंग शुरू हुई. देवी श्री प्रसाद, वेट्री पलानीसामी और निषाद यूसुफ, फिल्म के संगीतकार, छायाकार और संपादक हैं.

Also Read- ना सनी देओल ना बॉबी देओल, इस एक्टर के बारे में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने लिखा- मालिक का हमेशा एहसानमंद हूं

Also Read- Animal की ब्लॉकबस्टर सफलता को बॉबी देओल ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट, बोले- वहां बहुत कुछ…

Next Article

Exit mobile version