24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanika Kapoor से लेकर Tom Hanks तक, कोरोना वायरस की चपेट में ये 12 सितारे

Kanika Kapoor to Tom Hanks 12 celebs detected Corona Positive : कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कई सितारों को अपने चपेट में ले लिया है. बॉलीवु से लेकर हॉलीवुड के कई सेलेब्‍स कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कई सितारों को अपने चपेट में ले लिया है. बॉलीवु से लेकर हॉलीवुड के कई सेलेब्‍स कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि बॉलीवुड से सिर्फ एक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं वहीं हॉलीवुड के कई कलाकार इससे संक्रमित हैं. जानें कौन हैं ये सेलेब्‍स…

कनिका कपूर (Kanika Kapoor)

बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वे 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं. इसके बाद वह लखनऊ में कई पार्टियों में शामिल हुई थी. उनके पिता राजीव कपूर ने बताया कि, कनिका 11 मार्च को लखनऊ आई थीं. उस वक्त वह बिल्कुल ठीक थीं. पिछले दो दिनों के दौरान उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत हुई और हमने एहतियात के तौर पर उनका मेडिकल परीक्षण कराया. इसके बाद मालूम हुआ कि वह कोरोना संक्रमित हैं. कनिका को आइसोलेशन में रखा गया है.

टॉम हैंक्‍स (Tom Hanks)

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्‍होंने खुद इसकी जानकारी टि्वटर के जरिए दी थी. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा था,’ ‘हेलो दोस्तो, ‘मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था, रीटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और कुछ बुखार भी था. जैसा कि इस समय एहतियाद बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया, जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है.’

रीटा विल्सन (Rita Wilson)

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की पत्‍नी रीटा विल्‍सन भी कोरोना से संक्रमित हैं. टॉम ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. रीटा विल्‍सन एक जानीमानी अभिनेत्री, सिंगर और स्क्रिप्‍ट राइटर और प्रोड्यूसर हैं. टॉम और रीटा ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड राज्य के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

इदरिस एल्‍बा (Idris Elba)

‘थॉर’ एक्‍टर इदरिस एल्‍बा कोरोना की चपेट में आ गये हैं. अब उनकी पत्‍नी सबरीना धोवरे भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 16 मार्च को इदरिस एल्‍बा ने लिखा था,’ आज सुबह मुझे इस बात को पता चला कि मैं Covid 19 से पॉजिटिव हूं. मैं ठीक म‍हसूस कर रहा हूं और मुझे अभी तक कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं. हालांकि मैं आइसोलेट हो गया हूं. सभी लोग घर पर रहें और सतर्क रहें. घबराने की जरूरत नहीं है. मैं आपको अपने बारे में जानकारी देता रहूंगा.’

सबरीना धोवरे (Sabrina Dhowre)

इदरिस एल्‍बा की पत्‍नी सबरीना धोवरे भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. दरअसल इदरिस ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खदु को आइसोलेट कर लिया था. लेकिन उनकी पत्‍नी सबरीना धोवरे उनकी देखभाल करने के लिए उनके पास थीं और अब वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. एक बातचीत में सबरीना ने कहा वह आश्चर्यचकित नहीं थी क्योंकि वह पहले से ही अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार थी. उसने कहा, “मैं उसके साथ रहना चाहती थी. यह एक पत्नी का चरित्र होता है, आप साथ रहना चाहती हैं और उनकी देखभाल करना चाहती हैं.”

इंदिरा वर्मा (Indira Varma)

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) और कामसूत्र- अ टेल ऑफ लव’ (Kama Sutra: A Tale of Love) की स्टार इंदिरा वर्मा ने बीते दिनों बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 46 वर्षीया अभिनेत्री लंदन के वेस्ट एंड में ‘द सीगुल’ नाटक में भी काम कर रही हैं. वैश्विक महामारी के कारण इस नाटक पर अभी रोक है. इंदिरा ने कहा, ‘बहुत दुखद है कि हमारा और दुनियाभर में कई अन्य कार्यक्रम कोविड-19 के कारण काफी प्रभावित हुए हैं. हमें जल्द ही वापसी की उम्मीद है.

क्रिस्टोफर हिवजु (Kristofer Hivju)

Netflix की हिट सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु (Kristofer Hivju) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘मैंने आज कोरोना का टेस्ट करवाया और कोविड 19 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. मैंने और मेरे परिवार ने खुद को घर में ही बंद कर लिया है. मेरी सेहत ठीक है. मुझमें सर्दी के लक्षण थे.’

रिशेल मैथ्‍यूज (Rachel Matthews)

“Frozen 2” की अभिनेत्री रिशेल मैथ्‍यूज भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्‍होंने 16 मार्च को सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने फैंस को बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हैं. “हेलो दोस्तों, COVID-19 के लिए मेरा परीक्षण पॉजिटिव पाया गया. मैं बेहतर महसूस कर रही हूं, मैं लगातार आपके लिए जानकारी पोस्‍ट करूंगी और मुझे आशा है कि यह आपलोगों के लिए उपयोगी होगी.

डेनियल डी किम (Daniel Dae Kim)

अभिनेता डेनियल डी किम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था हकि कोरोना से संक्रमित है. वह ‘Lost’ और ‘Hawaii Five-0’ में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल कोरोना की वजह से उनकी सीरीज न्यू एम्सटर्डम का शूट फिलहाल रद्द हो गया है.

डेबी मजार (Debbie Mazar)

हॉलीवुड अभिनेत्री डेबी मजार हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि कैसे उनका शरीर इस वायरस से संक्रमित हुआ और जिसकी वजह से फेफड़ों की जकड़न, बुखार जैसी दिक्कतों का सामना कर रही हैं.

हार्वे विंस्टीन (Harvey Weinstein)

“MeToo” मामले में बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न के चार्ज में सजा काट रहे हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. रविवार को यूएस मीडिया ने दावा किया कि जेल में बंद हार्वे विंस्टीन को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. Niagara Gazette की एक रिपोर्ट के अनुसार, विंस्टीन का टेस्ट किया गया है जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि 23 साल की कैद की सजा काटने के लिए हार्वे विंस्‍टीन को बुधवार को न्यूयॉर्क की जेल भेज दिया गया था.

शैरले लॉरेंस (Charlotte Lawrence)

उभरती हुई पॉप सिंगर शैरले लॉरेंस का भी कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. 19 वर्षीया गायिका ने बीते दिनों इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिये बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हैं. उन्‍होंने लिखा था कि वह बेहतर महसूस कर रही हैं लेकिन कुछ लोग जल्‍द ही बीमार हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें